JAMSHEDPUR NEWS :बांग्ला नववर्ष पर टीम पीएसएफ ने पुरा किया 1335 बां एसडीपी रक्तदान.
टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार ने पुरे टीम के साथ दिन भर मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए बांग्ला नववर्ष के नाम किया समर्पित. बांग्ला नववर्ष पर टीम पीएसएफ ने पुरा किया 1335 बां एसडीपी रक्तदान.

जमशेदपुर

उत्सव या कहे तो त्योहार, अपनों तक ही खुशियां बांटने तक सीमित नहीं है. ये सोच है प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं पूरे टीम का. आज सबसे पहले दिन की शुरुआत मां भगवती की आराधना के साथ शुरू हुआ, जो दिनभर मानव कल्याणकारी कार्य के जरिए, बांग्ला नववर्ष के नाम समर्पित होता चला गया, सबसे पहले चना, शरबत, सेउ, बुंदिया बांटा गया, राहगीर जरूरतमंदों के बीच ठंडे पेय, जूस बांटा गया, टीम के ही वरीय सदस्य डी पी दास एवं कार्ल ( यूएसए ) के सहयोग से अंत्योदय भवन परिसर के ठीक बगल में स्थित स्लम एरिया में, एवं एमटीएमएच कैंसर अस्पताल में इलाजरत मरीजों के परिजनों के लिए, रेस्ट हाउस में वहां रह रहे लगभग 200 जनों के बीच नाश्ते का प्रबंध, और सबसे महत्वपूर्ण 13 एसडीपी रक्तदान ( सिंगल डोनर प्लेटलेट्स ) को भी बांग्ला नववर्ष के नाम समर्पित कर दिया. और इसी के जरिए टीम पीएसएफ ने एसडीपी रक्तदान का सबसे बड़ा अभियान चलाते हुए आज बांग्ला नववर्ष पर 1335 वां एसडीपी रक्तदान को भी पूरा कर लिया. आज के पुरे अभियान में शामिल रहे, डी पी दास, अरिजीत सरकार, शुभेंदु मुखर्जी, उत्तम कुमार गोराई, कुमारेस हाजरा, रवि शंकर.