JAMSHEDPUR NEWS :TATANAGAR स्टेशन पर रील बनाना लड़की को पड़ा महंगा

जमशेदपुर.
इन दिनों एक video वायरल हो रहा है कि जिसमें एक लड़की रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर नाच रही है और एक लड़का उसका video बना रहा है. कुछ देर के बाद एक पुलिस कर्मी वहां पहुंचते हैं और कुछ कहते हैं और दोनों उनके पीछे-पीछे जाने लगते हैं।

टाटानगर स्टेशन का है यह video
उक्त वीडियो टाटानगर रेलवे स्टेशन का है. जब लड़की एक गाने पर रील बना रही थी तब उक्त लड़की को आरपीएफ ने रोका और अपने साथ लेकर गयी.खबर आई कि वहां उस पर जुर्माना लगाया गया.हालांकि, आरपीएफ द्वारा कोई केस दर्ज नहीं किया गया. बल्कि उसको चेतावनी देकर छोड़ा गया था.उससे कोई हर्जाना नहीं लिया गया है.