
जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी टाटानगर शाखा द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को जिला सीएम एसओई बीपीएम विद्यालय बर्मामाइंस में कुल 51 पौधे लगाए गए। साथ ही विद्यार्थियों को ‘एक पेड़ गोद लेने‘ का संकल्प भी दिलाया गया, ताकि वे प्रकृति से जुड़ाव रखते हुए पेड़ों की देखभाल कर सकें। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष अनंत मोहंका, कोषाध्यक्ष आनंद गोयल, अजय चेतानी, अंकुर मोदी, नीरज पंकज मूनका सहित विद्यालय की प्रधानाचार्या, समस्त शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। हरियाली है जीवन की पहचान, पेड़ लगाएं बनाएं हिन्दुस्तान महान नारा के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम सफल रहा।


Read More:JAMSHEDPUR NEWS: मारवाड़ी युवा मंच ने महाविद्यालय का प्रदान किया वाटर कूलर
मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा ने गांधी आश्रम में लगाए फलदार पांच पेड़
जमशेदपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन भालूबासा शाखा द्धारा गुरूवार को प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए बाराद्वारी देवनगर स्थित गांधी आश्रम में छाँवदार एवं फलदार पांच पेड़ लगाए एवं उसकी देख-रेख की भी व्यवस्था की जिम्मेवारी भी ली गयी। साथ ही नर सेवा नारायण सेवा के तहत आश्रम में रहने वाले लगभग150 लोगों को सुबह का नाश्ता की सेवा भी प्रदान की गयी। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष पंकज छावछरिया एवं सचिव मालीराम अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। इस मौके पर मुख्य रूप से जगदीश मुनका, रामअवतार वेगराजका, रामरतन खंडेलवाल, विश्वनाथ अग्रवाल, किशन चौधरी, पवन अग्रवाल, विवेक चौधरी, सुशील अग्रवाल, मोहित शाह, शंकर लाल अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, रतन अग्रवाल, मनोज खेमका, मनोज खंडेलवाल, शीतल अग्रवाल, विमल अग्रवाल, कैलाश छावछरिया, संजय मोदी, चंदन अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल आदि उपस्थित थे। सबने सांसे हो रही है कम, आओ मिलकर पेड़ लगाये हम का नारा दिया।
Read More:MADHUBANI NEWS :अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन