
जमशेदपुर. धर्म रक्षिणी पौरोहित्य महासंघ का प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को सांसद विद्युत वरण महतो से मिला. सांसद से टाटानगर-जयनगर एक्सप्रेस परिचालन प्रति दिन करने का अनुरोध किया गया. इस संबंध में सांसद को एक ज्ञापन भी सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि ट्रेन के दैनिक परिचालन से मिथिलांचल सहित पूरे उत्तर बिहार के लोग लाभान्वित होंगे. प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व महासंघ के अध्यक्ष पंडित विपिन कुमार झा ने किया.

अभी सप्ताह में एक दिन होता है परिचालन
बता दें कि टाटा -जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को टाटानगर से चलती है ।और दुसरे दिन यानि शनिवार को यह ट्रेन जयनगर पहुंचती है। उसी प्रकार वापसी में यह ट्रेन शनिवार को जयनगर से टाटानगर के लिए प्रस्थान कर दुसरे दिन के साढ़े ग्यारह बजे के करीब टाटा पहुंचती है। इस ट्रेन के चलने से मिथालाचंल के लोगो का समय के साथ पैसो की भी बचत होती है। नही तो लोगो समस्तीपुर आकर ट्रेन पकड़ना पडता है।जिससे समय और पैसो की बर्बादी होती है। इसलिए जमशेदपुर और इसके आसपास रहने वाले लोग टाटानगर- जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग कर रहे है।