Jamshedpur News :टाटा स्टील ने भारत रत्न जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती पर खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जमशेदपुर।
टाटा स्टील ने आज भारत रत्न जेआरडी टाटा की 119वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान सोनारी हवाई अड्डे और शहर के विभिन्न स्थानों पर टाटा स्टील और अन्य समूह कंपनियों के गणमान्य व्यक्तियों और कर्मचारियों द्वारा जेआरडी टाटा को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शहर वासियों के लिए खेल, क्विज़, वॉकथॉन और अन्य कार्यक्रमों जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें :-Jharkhand News :मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर में देश की पहली हाइड्रोजन ईंधन से जुड़े उद्योग की स्थापना हेतु बढ़ाया कदम
जे आर डी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वॉकथॉन का आयोजन
शहर के लोगों के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के परिसर में एक वॉकथॉन का भी आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें प्रमुख रूप से अस्मिता दोरजी (एवरेस्ट पर्वतारोही), संतोष वर्गीस (पूर्व भारतीय एथलेटिक कोच), मुकुल विनायक चौधरी, चीफ स्पोर्ट्स टाटा स्टील और हेमंत गुप्ता, हेड स्पोर्ट्स टाटा स्टील उपस्थित थे।
विजेताओं के नाम
पुरुष
रामलखन दास- टेल्को
मुकेश कुमार-राजस्थान
संजीव-जमशेदपुर
महिला
पूजा कुमारी- मानगो
लिप्सा- सिदगोड़ा
सुप्रिया बेसरा-आदित्यपुर
बच्चे
काव्यांश श्रीवास्तव
हर्षमिल दक्ष
सात्विक कुमार
इसे भी पढ़ें :-JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में यूजी में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रम:
टाटा स्टील सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने 28 जुलाई को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में स्कूली छात्रों के लिए एक क्विज़ का भी आयोजन किया। इस कार्यक्रम में जमशेदपुर शहर के 20 प्रमुख अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के 200 प्रतिभाशाली छात्रों ने भाग लिया। सवालों में जेआरडी टाटा के जीवन और जीवनकाल से जुड़े पहलुओं को शामिल किया गया, जिससे छात्रों को गंभीर रूप से सोचने और अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन करने की चुनौती मिली। रोमांचक प्रतियोगिता के बाद जुस्को स्कूल कदमा विजेता बना, उसके बाद जेएच तारापोर, धतकीडीह ने प्रथम उपविजेता का स्थान हासिल किया। दूसरे उपविजेता स्थान का दावा लोयोला स्कूल ने किया। विजेताओं और प्रथम उपविजेताओं को आज टाटा स्टील के हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर के चारों ओर हेलीकॉप्टर की सैर पर ले जाया गया।
टाटा स्टील फाउंडेशन ने 27 जुलाई को बारीडीह सामुदायिक केंद्र में इंटर सेंटर बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप और आज नंदुप फुटबॉल ग्राउंड, सुंदरनगर में इंटर सेंटर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। दोनों स्पर्धाओं में करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने 27-28 जुलाई को जेएफसी मीडिया सेंटर, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंटर जेडीसी शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किया। टूर्नामेंट में टाटा स्टील की 24 इकाइयों की 39 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। टूर्नामेंट 118 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। असाधारण कौशल और खेल प्रतिभा के प्रदर्शन में, सिंटर प्लांट के केके झा विजेता बने, जबकि सिंटर प्लांट के ब्रजेश शर्मा ने उपविजेता का स्थान हासिल किया। मर्चेंट मिल के तिलक राम दूसरे उपविजेता रहे।
27 जुलाई को, टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने इस अवसर का जश्न मनाने के लिए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रांसजेंडर कर्मचारियों के लिए एक एथलेटिक्स मीट का भी आयोजन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टाटा स्टील की चीफ डायवर्सिटी ऑफिसर जया एस पांडा थीं।
इसके अलावा, कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन विभाग द्वारा मीडियाकर्मियों के लिए कहानी लेखन और फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
Comments are closed.