JAMSHEDPUR NEWS :टाटा स्टील ने पेश किया अपना नया कॉर्पोरेट पॉडकास्ट ‘फायर्डअप (FiredUp)’

~ 'फायर्डअप' में उन उद्योग जगत के अग्रणियों, दूरदर्शी विचारकों और पथप्रदर्शकों की प्रेरक कहानियां और बातचीत शामिल होंगी, जिनके भीतर भविष्य गढ़ने का जुनून और जज्बा है ~

17

मुंबई,: टाटा स्टील ने अपना कॉर्पोरेट पॉडकास्ट ‘फायर्डअप’ लॉन्च किया है। इसमें विभिन्न क्षेत्रों के उद्योग जगत के अग्रणी, दूरदर्शी विचारक और पथप्रदर्शक शामिल होंगे, जो जनहित में प्रेरणादायक और रोचक संवाद प्रस्तुत करेंगे।

टाटा स्टील की इस अनूठी पहल, फायर्डअप, की शुरुआत कंपनी के चीफ इन्फोर्मेशन ऑफिसर (सीआईओ) जयंत बनर्जी के साथ हुई, जो पहले अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने ‘ट्रांसफॉर्मिंग टुमॉरो: द डिजिटल वे’ विषय पर अपने विचार साझा किए। टाटा स्टील के सीआईओ के रूप में, जयंत बनर्जी आईटी, डिजिटल, और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के क्षेत्र में इंडस्ट्री 4.0/5.0 ट्रांसफॉर्मेशन का नेतृत्व कर रहे हैं, ताकि व्यवसाय में वास्तविक मूल्य सृजन किया जा सके।
फायर्डअप के पहले संस्करण की मेजबानी गौरव मंडलेचा ने की। बिट्स पिलानी के पूर्व छात्र गौरव, भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के एक उभरते हुए योगदानकर्ता हैं। वे इंजीनियरिंग और अर्थशास्त्र में अपने ज्ञान को उद्यमशीलता की सोच के साथ जोड़ते हैं।
पॉडकास्ट फायर्डअप का नाम स्टील मेकिंग प्रक्रिया से प्रेरित है, और यह उन भविष्य के अतिथियों को दर्शाता है जो “ऊर्जा, जुनून और दृढ़ संकल्प से भरपूर हैं, और अपने-अपने क्षेत्रों में नवाचार और नेतृत्व की मिसाल पेश करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” जबकि फायर्डअप के पहले एपिसोड्स में टाटा स्टील के पारिस्थितिकी तंत्र के अग्रणी लीडर्स के साथ प्रेरक संवाद होंगे, भविष्य में यह सभी क्षेत्रों से जुड़े पेशेवरों और प्रभावशाली व्यक्तित्वों के विचारों और दृष्टिकोणों को भी प्रस्तुत करेगा।

चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसिडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने कहा: “आज पॉडकास्ट केवल गंभीर और दिलचस्प वार्तालापों का एक प्रभावशाली और आकर्षक माध्यम ही नहीं हैं, बल्कि यह उन दर्शकों तक भी पहुँचने की क्षमता रखते हैं जो पारंपरिक मीडिया प्लेटफॉर्म्स का कम उपयोग करते हैं। फायर्डअप का उद्देश्य संवाद-आधारित कंटेंट के माध्यम से स्टील उद्योग के भीतर और बाहर की पहलुओं को उजागर करना है, जिससे यह एक ऐसा स्रोत बने, जो जानकारी, ज्ञान और प्रेरणा का खजाना हो, और व्यापक दर्शकों के लिए लाभकारी साबित हो। हम फायर्डअप पॉडकास्ट श्रृंखला के साथ इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं और हमें विश्वास है कि हम शानदार अतिथियों को लाकर हर एपिसोड को हमारे दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव बना पाएंगे।”

फायर्डअप (FiredUp) मुख्य रूप से यूट्यूब पर @TataSteelIndiaLtd चैनल पर उपलब्ध है, इसके साथ ही यह स्पॉटिफाई (Spotify), कंपनी की वेबसाइट (www.tatasteel.com), और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है।

यूट्यूब लिंक: https://bit.ly/4fcWtYA | Spotify link: https://bit.ly/3B9nP4g

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More