रामगढ़,
रामगढ़ जिले के नेमरा स्थित पैतृक आवास में शनिवार को टाटा स्टील के सीईओ एवं एमडी श्री टीवी नरेंद्रन पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद, दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री नरेंद्रन ने कहा, “हम गुरुजी के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनका जीवन सेवा, समर्पण और सद्भावना का अद्वितीय उदाहरण है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को धैर्य एवं साहस मिले।”
READ MORE :ADITYAPUR NEWS :आशियाना ट्रेड सेंटर में लघु उद्योग भारती का नया कार्यालय उद्घाटन
उन्होंने कहा कि गुरुजी का जीवन और योगदान सदैव याद रखा जाएगा। झारखंड की अस्मिता, अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए उनका संघर्ष आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन और विधायक कल्पना सोरेन ने भी इस मौके पर गुरुजी के आदर्शों और संघर्षों को याद किया। दोनों ने उनके सपनों और अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
READ MORE:JHARKHAND NEWS :प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों संग मनाया विशेष रक्षाबंधन

