JAMSHEDPUR NEWS :टाटा-जयनगर ट्रेन को नियमित करने की मांग, यात्रियों को होगी राहत

0 605
AD POST

रेल खबर: झारखंड और मिथिलांचल का ऐतिहासिक संबंध रहा है और बड़ी संख्या में मिथिलांचल के लोग झारखंड में बसकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए राजद के सरायकेला जिला प्रवक्ता मुकेश झा ने रेल मंत्री से टाटानगर-जयनगर रेलगाड़ी को नियमित करने और इसका फेरा रक्सौल होते हुए दरभंगा व सीतामढ़ी तक बढ़ाने की मांग की.है। श्री झा का कहना है कि यदि इस ट्रेन को नियमित किया जाता है और सीतामढ़ी तक विस्तारित किया जाता है तो इससे मिथिलांचल के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी जो मां जगत जननी सीता की जन्मस्थली है वहां तक ट्रेन सेवा उपलब्ध होने से श्रद्धालु और आम नागरिक दोनों को लाभ मिलेगा। राजद प्रवक्ता ने रेल मंत्री से इस मांग पर शीघ्र निर्णय लेने का आग्रह किया जिससे झारखंड और मिथिलांचल के बीच यातायात और संपर्क को और अधिक सुलभ बनाया जा सके

JAMSHEDPUR NEWS : स्टील एक्सप्रेस हुई 55 की , South Eastern Railway Fans Club  ने ट्रेन को सजाकर किया रवाना

चक्रधरपुर मंडल में मेगा ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में किया जाएगा बदलाव |

चक्रधरपुर मंडल के कुनकी- मणिकुल खंड में मेगा ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जाएगा जिनका विवरण इस प्रकार है –
• दिनांक 06.04.25, 13.04.25, 20.04.25 एवं 27.04.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 58023/ 58024 टाटा- बरकाकाना- टाटा पैसेंजर के परिचालन को निरस्त किया जाएगा |
• दिनांक 10.04.25, 17.04.25, 24.04.25 एवं 01.05.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद- टाटा सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जाएगा |
• दिनांक 10.04.25, 17.04.25, 24.04.25 एवं 01.05.25 को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद सुवर्णरेखा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा |

AD POST

SOUTH EASTERN RAILWAY :10  अप्रैल  से टाटा- खड़गपुर सहित 12 पैसेंजर ट्रेनों होने जा रहा बड़ा बदलाव, यात्रा करने के पहले करने से पहले जान लें जरूरी बात

समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर दरभंगा और हरनगर के मध्य चलने वाली 02 जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेनों का 01 मई, 2025 तक अस्थायी ठहराव

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दरभंगा और हरनगर के मध्य चलने वाली दो जोड़ी डेमू पैसेंजर ट्रेन 75291/75280 एवं 75293/75294 दरभंगा-हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर का समस्तीपुर मंडल के मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर चैती नवरात्रि के अवसर पर दिनांक 02.04.2025 से 01.05.2025 तक 01 मिनट का अस्थायी ठहराव प्रदान किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 75280 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 05.40 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 05.41 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
2. गाड़ी सं. 75291 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 09.59 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 10.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
3. गाड़ी सं. 75294 हरनगर-दरभंगा डेमू पैसेंजर 15.24 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 15.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
4. गाड़ी सं. 75293 दरभंगा-हरनगर डेमू पैसेंजर 17.36 बजे मां जगदंबा नवादा हाल्ट पर पहुंचेगी तथा 17.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

04:43