JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर और आदित्यपुर में टाटा की बिजली महंगी होने पर निराशा,अगर चीन से हो रही है दिक्कत तो टाटा जनता से करे साझा–जवाहरलाल शर्मा

0 212
AD POST

जमशेदपुर.

पिछले दिनों विद्युत नियामक आयोग की ओर से आयोजित जन सुनवाई के बाद जमशेदपुर और आदित्यपुर में टाटा की बिजली महंगी हो गई.इसको लेकर मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा ने निराशा जाहिर की है.एक प्रेस रिलीज जारी कर उन्होंने बिजली महंगी करने पर सवाल उठाया है और टाटा स्टील को सलाह भी दी है.

AD POST

जवाहरलाल शर्मा की प्रेस रिलीज
——————————————

झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा जमशेदपुर एवं आदित्यपुर में टाटा की बिजली महंगी किया जाने का समाचार सुनकर दुख और निराशा हुई। निराशा इसलिए कि एक तो जन सुनवाई में नगण्य लोग जाते हैं तथा दूसरी ओर सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग भी इससे दूरी बनाए रखते हैं, जिसकी वजह से आयोग जनता की तकलीफों को महत्व नहीं देता और कंपनी की ही तरफदारी करता रहता है। हमेशा कंपनी की ही सुनी जाती है। आयोग को बताया गया था कि चीन की वजह से टाटा स्टील को घाटा हो रहा है जिसकी वजह से मजदूरों की छटनी भी हो रही है तथा दूसरी और टाउन से हुए मुनाफे को इसमें मिलाकर घाटे को कम किया जाता है, जो सरासर गलत है। टाटा को चाहिए कि वह जनता से अपनी परेशानी बताए ताकि जनता के दबाव से सरकार द्वारा चीन पर भारी टेरिफ लगाया जा सके। पर टाटा स्टील ऐसा करने करने के बजाय जनता पर ही बोझ डाल रही है। मैं इस बढ़ोतरी की तीव्र आलोचना करता हूं।

जवाहरलाल शर्मा‌‌‌

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:52