आज तरना दल निहंग सिंह जत्था के प्रमुख बाबा मेजर सिंह सोढ़ी ने अपने डेरे मे रंगरेटा महासभा के प्रधान मंजीत सिंह गिल को शॉल उड़ा के उनका स्वागत किया बताते चले की बाबा मेजर सिंह निहंग सिंह जथा के पंजाब के प्रमुख हैं और उनके पास 1300 घोड सवार है एवं पूरे पंजाब के प्रमुख हैं बाबा मेजर सिंह ने मनजीत सिंह के द्वारा हर साल किये जा रहे कार्यों के लिए उनकी सराहना की दोनो प्रमुखों में सामाजिक एवं धार्मिक राजनीति विषय में चर्चा हुई आने वाले समय में समाज को कैसे आगे बढ़ाया जाए इसके लिए भी चिंतन किया गया मनजीत सिंह गिल शिरोमणि शहीद बाबा जीवन सिंह के दिसंबर महीने में होने वाले शहिदी दिहाड़े का निमंत्रण भी उन्हें दिया बाबा जी ने निमंत्रण स्वीकार करके आने का आश्वासन दिया

