जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा की एक बैठक में महादान वीर भामाशाह की प्रतिमा एमजीएम अस्पताल के पास भामाशाह गोल चक्कर में शीघ्र ही लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। रविवार को साकची स्थित जिला कार्यालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने बताया कि प्रतिमा लगाने को लेकर सारी तैयारी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि संगठन को मजबूत करने हेतु मंगलवार 5 जुलाई को साकची बारी मैदान क्लब हाउस में संध्या 5 बजे से साहू समाज का कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें युवा कमेटी एवं महिला कमेटी का गठन किया जाएगा। साथ ही सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी होगा। आज की बैठक में मुख्य रूप से जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, जिला महासचिव पिंटू साहू, जिला वरीय उपाध्यक्ष रंजीत कुमार साव, शिव लोचन साह, राहुल, पप्पू साहू, महिला अध्यक्ष पूजा साहू, जिला प्रवक्ता राकेश कुमार, शैलेंद्र कुमार, मंटू साव, पूजा गोराई, सत्यदेव प्रसाद, अशोक साहू, सूरज साह, कृष्ण देव साहू, प्रभात कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.