जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस एवं मातृ दिवस संयुक्त रूप से मेहर बाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (एमटीएमएच) में मनाया गया। कैंसर पीड़ित माताओं को पुष्प देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अस्पताल की सभी नर्स को भी सम्मानित किया गया। एमटीएमएच गेस्ट हाउस में कैंसर पीड़ित माताओं एवं उनके परिवार जनों के साथ केक कटिंग किया गया। यह कार्यक्रम अध्यक्ष कविता अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इसे सफल बनाने में शाखा सचिव पूजा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पायल अग्रवाल, अनीता अग्रवाल आदि का योगदान रहा।
Comments are closed.