
जमशेदपुर – मारवाड़ी युवा मंच, सुरभि शाखा, जमशेदपुर की ओर से मंगलवार को शहर के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की गई। इस अवसर पर संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को मंच की गतिविधियों और समाजहित में किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।इस शिष्टाचार भेंट का उद्देश्य प्रशासन और सामाजिक संगठनों के बीच समन्वय स्थापित कर समाज सेवा के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाना था। सुरभि शाखा की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में सकारात्मक पहल करना है।
प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले जमशेदपुर के सिटी एस.पी श्री कुमार शिवाशिष से मुलाकात की। इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी (एस.डी.ओ) श्रीमती शताब्दी मजूमदार और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक श्री ऋषभ गर्ग से भी शिष्टाचार भेंट की गई। सभी अधिकारियों ने सुरभि शाखा के प्रयासों की सराहना की और सामाजिक कल्याण में संस्था की सक्रियता को प्रेरणादायक बताया।
मंच के सदस्यों ने बताया कि संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण अभियान, जरूरतमंदों के लिए सहायता शिविर, शिक्षा सहायता जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है। अधिकारियों ने मंच के कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
JAMSHEDPUR NEWS:मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी,टाटानगर शाखा के रक्तदान शिविर में 108 यूनिट रक्त संग्रह
इस मुलाकात के दौरान मंच की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संजना अग्रवाल, श्रीमती अंजू चेतानी, श्रीमती कविता अग्रवाल और कोषाध्यक्ष श्रीमती पूजा अग्रवाल उपस्थित थीं। सभी सदस्यों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।
इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि सुरभि शाखा समाजसेवा की दिशा में न केवल कार्य कर रही है, बल्कि प्रशासन से समन्वय स्थापित कर सामाजिक परिवर्तन में अहम भूमिका निभाने की ओर अग्रसर है।