जमशेदपुर।
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जमशेदपुर में पड़ रही भीषण गर्मी की ओर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम का ध्यानाकृष्ट कराते हुये आग्रह किया है कि बच्चों के स्कूलों की छुट्टियों को एक सप्ताह और आगे तक बढ़ा दिया जाय। यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने दी।
अध्यक्ष ने कहा कि जमशेदपुर शहर में पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण भीषण गर्मी पड़ रही है और इसके बावजूद कुछ स्कूलों के बच्चों की गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद उनके स्कूल खुल चुके हैं और कुछ स्कूलें एक दो दिनों के अंदर खुलने वाले हैं। इस असहनीय गर्मी में माता-पिता अपने बच्चों को स्कूल भेजने में इच्छुक नहीं होते हैं और उनकी पढ़ाई अधूरी रह जाती है। बच्चे इस असहनीय गर्मी को सहन नहीं कर पाते हैं और अधिकांश देखा गया है कि स्कूलों में असहनीय गर्मी से उनकी तबीयत बिगड़ जाती है। कभी-कभी यह बच्चों की जिंदगी में जोखिम भरा साबित होता है। इसलिये उपायुक्त महोदया के द्वारा त्वरित निर्णय लेते हुये स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को एक सप्ताह और आगे बढ़ाने का निर्देश सरकारी और निजी स्कूलों को देकर अभी खुले हुये स्कूलों को बंद करा दिया जाना चाहिए। जिससे स्कूलों में पढ़नेे वाले बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत प्रदान हो।
Comments are closed.