Jamshedpur News:काले अक्षरों से लिखा जाएगा मोदी सरकार का 9 साल: सुधीर कुमार पप्पू

56

जमशेदपुर.

केंद्र में मोदी सरकार ने 9 साल पूरे कर लिए हैं. मोदी सरकार ने जनहित में कोई काम नहीं किया और अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ. नरेंद्र मोदी ने देश के सामने वादा किया था कि स्विस बैंक में जमा काले धन वापस लाएंगे, देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे हर साल 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.प्रधानमंत्री कहा था कि बेघर लोगों को 2022 तक पक्का मकान देंगे, गंगा की सफाई होगी, इस तरह के कई वादे पी एम मोदी ने किए थे जो 9 सालों में पूरे नहीं हो सके. मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर राजद नेता व अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने अपनी प्रतिक्रिया देेते हुए ये बातें कही है.

उन्होंंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नाक के नीचे से कई बैंकों को हजारों हजार करोड़ का चूना लगाकर नीरव मोदी, विजय माल्या और कई लोग देश छोड़कर फरार हो गए और इंग्लैंड जा बैठे, लेकिन मोदी जी को हिम्मत नहीं है कि इस संदर्भ में ब्रिटेन की सरकार से बात करे. काला धन वापसी मामले पर मोदी सरकार की बोलती बंद है. प्रधानमंत्री ने गरीबों की मदद करने की बजाय अंबानी और अडानी को लाखों करोड़ का टैक्स माफ कर दिया.अदानी के पास 20000 करोड़ किसका है इस पर कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मीडिया के समक्ष खुलेआम कहा कि वह पैसा नरेंद्र मोदी का है, इसका मोदी ने कोई खंडन नहीं किया.मोदी सरकार के 9 सालों में समाज में सांप्रदायिकता के आधार पर नफरत फैलाए गया, भाई भाई में संघर्ष करवाया गया और देश में एक अजीब तरह का माहौल भाजपा और सरकार की ओर से बनाया गया. युवतियों और महिलाओं के साथ गलत व्यवहार करने वाले को सरकार ने बचाया. इस तरह हर मोर्चे पर मोदी सरकार विफल रही. इसी कारण देश में मोदी और भाजपा के खिलाफ माहौल है जिसका उदाहरण कर्नाटक का विधानसभा चुनाव है.कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 30 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा और मोदी सरकार का पतन होना तय है.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More