
जमशेदपुर, :
लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल, जिला 322A, क्षेत्र-1 के तत्वावधान में “गुरुकुल – 2024” (PST एवं क्लब ऑफिसर स्कूलिंग) का भव्य आयोजन यूनाइटेड क्लब, जमशेदपुर में किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण सत्र में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं क्लब प्रशासकों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों एवं सेवा भाव को और प्रभावशाली ढंग से निभाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत PMJF Ln. अशोक खंडेलवाल (रीजन चेयरपर्सन – D) के स्वागत भाषण से हुई। स्कूलिंग का उद्घाटन PMJF Ln. संजय कुमार, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट और वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन सीमा बाजपेयी, 1vdg लायन शुभ्रा मजूमदार, राहुल वर्मा (GLT समन्वयक), PDG Ln. विवेक चौधरी, पीडीजी Ln. सिद्धार्थ मजूमदार, Ln. पुष्पा सिंह (LCIF D), FDI Ln. दिनेश पुरी, जोन चेयरपर्सन्स लायन शशि गाड़िया, लायन पुष्पलता, एमजेएफ लायन भारत सिंह एवं अन्य वरिष्ठ लायन अधिकारी उपस्थित थे, जिन्होंने विविध विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्रों का संचालन किया।
सत्रों में सशक्त नेतृत्व, प्रभावी बैठक संचालन, सदस्यता का महत्व, महिलाओं की भूमिका, सेवा गतिविधियाँ, एवं LCIF योगदान जैसे विषयों पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। क्लब के सभी प्रेसिडेंट्स , सीक्रेटरीज़, ट्रेजरर्स और अन्य मेंबर्स मौजूद थे
यह कार्यक्रम लायन्स परिवार के लिए अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ। सभी उपस्थित सदस्यों ने आगामी वर्ष में एकजुटता के साथ सेवा कार्यों को और अधिक मजबूती देने का संकल्प लिया।