JAMSHEDPUR NEWS :अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम द्वारा की गई पटाखा दुकानों की जांच
अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम द्वारा की गई पटाखा दुकानों की जांच, जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन के दिये निर्देश, उल्लंघन करने पर कार्रवाई की दी चेतावनी
जमशेदपुर।
दीपावली पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लाइसेंस वितरित कर दुकानें संचालित करने की अनुमति दी गई है, लेकिन व्यापारी नियमों का पालन कर रहे हैं या नहीं इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा आम बगान, सर्कस मैदान गोलमुरी, क्लब हाउस मैदान बिष्टुपुर तथा गणेश पूजा मैदान कदमा का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्यपालक दण्डाधिकारी चन्द्रजीत सिंह मौजूद रहे।
जांच के क्रम में सभी दुकानों पर कम से कम 2 बोरी रेत की व्यवस्था है या नहीं, पानी की व्यवस्था है या नहीं और लाइसेंस दुकानों पर प्रदर्शित किए गए हैं या नहीं, इसकी जांच की गई है। साथ ही निर्देशित किया गया है कि दो दुकानों के बीच तीन फीट की दूरी एवं अग्निशामक अनिवार्य रूप से रखेंगे । वैसे दुकानदार जिन्होंने दुकान संचालन के लिए लाइसेंस नहीं लिया है उन्हें दुकान सन्चालित नही करने की चेतावनी दी गयी।पटाखा दुकान संचालन के निमित्त जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन का निर्देश दिया गया, दिशा निर्देशों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी।
Comments are closed.