JAMSHEDPUR NEWS :अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, बिष्टुपुर थाना प्रभारी रहे मौजूद

0 34
AD POST

जमशेदपुर।-

AD POST

अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार द्वारा दुर्गापूजा पंडालों का निरीक्षण कर पूजा समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, मौके पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने झारखंड राज्य सहकारी बैंक के निकट अवस्थित पूजा पंडाल, मणि मेला (गुजराती सनातन समाज पूजा पंडाल)- बिष्टुपुर थाना क्षेत्र, ठक्कर बाबा पूजा पंडाल-बिष्टुपुर थाना क्षेत्र, बेल्डीह काली बाड़ी पूजा पंडाल-बिष्टुपुर थाना क्षेत्र सर्किट हाउस पूजा पंडाल के सामने क्रिकेट मैदान-बिष्टुपुर थाना क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा पूजा समितियों को उन्होंने निर्देशित किया कि पुरुष एवं महिला वालंटियर की प्रतिनियुक्ति करते हुए थाना स्तर से वेरिफिकेशन कराएं। सभी पंडालों में विद्युत आपूर्ति के वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में जनरेटर रखे जाने तथा माइकिंग सिस्टम दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया। पंडालों के बाहर पार्किंग स्थल चिन्हित हो, सीसीटीवी अधिष्ठापन, सभी पूजा समिति को विद्युत विभाग और अग्निशमन विभाग से एनओसी लेने के निर्देश दिए। अनुशासनात्मक तरीके से पंडाल परिसर में श्रद्धालुओं का आवागमन, महिलाओं और पुरुषों का प्रवेश और निकास अलग अलग हो यह सुनिश्चित करने का निदेश भी दिया गया। उन्होंने कहा कि पूजा समिति द्वारा ध्यान रखा जाए कि किसी भी समय पंडाल की क्षमता से अधिक लोग पंडाल के अंदर न हो। पंडालों में प्रवेश-निकास द्वारा अलग-अलग हो। सीसीटीवी पंडाल और मेला परिसर में लगाये जाएं तथा आयोजन समिति का एक सदस्य और एक कांस्टेबल द्वारा लगातार वीडियो की मॉनिटरिंग की जाए। समिति के द्वारा वॉलंटियर का लिस्ट थाना को उपलब्ध करवाया जाए और थाना प्रभारी द्वारा वॉलंटियर की ब्रीफिंग किया जाए। अग्निशमन वाहन के लिए अप्रोच रोड उपलब्ध रहे। बिजली के खुले व झूलते तार न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि खोया पाया अनाउंस किए जाने के वक्त किसी भी अन्य प्रकार के म्यूजिक सिस्टम को रोका जाए। उन्होंने कहा पंडालों में फर्स्ट एड बॉक्स हमेशा उपलब्ध रखा जाए

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

16:15