
जमशेदपुर : जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज शिक्षक संघ के पदाधिकारियों का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें निर्विरोध चुने गए निम्नलिखित पदाधिकारी –
अध्यक्ष – डॉ० प्रभात कुमार सिंह (सांख्यिकी विभाग),
उपाध्यक्ष – डॉ० रणविजय कुमार (वाणिज्य विभाग),
सचिव – डॉ० अन्तरा कुमारी (अर्थशास्त्र विभाग),
सह सचिव – डॉ० दुर्गा तमसोय (मनोविज्ञान विभाग),
कोषाध्यक्ष – डॉ० अशोक कुमार रवानी (वाणिज्य विभाग)

इस अवसर पर नव-नियुक्त अध्यक्ष डा प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि संघ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शुरू से ही सजग है। इसके साथ ही आने वाले समय में शिक्षकों की समस्या को उचित स्थान पर रखकर निदान करने का प्रयास किया गया जाएगा। इसके साथ ही संगठन को मजबूत करना उनका एक मात्र उद्धेश्य है।
Comments are closed.