
जमशेदपुर.
जमशेदपुर शहर की धड़कन ट्रेन संख्या- 12813/12814 टाटा –हावड़ा –टाटा स्टील एक्सप्रेस आज 55 साल की हो गई. इस ट्रेन के 55 साल पूरा होने पर South Eastern Railway Fans Club ने हावड़ा जाने के पूर्व स्टील एक्सप्रेस को फूलों से सजाया.ट्रेन के चालक,परिचालक और मैनेजर को चॉकलेट दिया गया.इस दौरान South Eastern Railway Fans Club के सदस्यों ने HAPPY BIRTHDAY STEEL EXPRESS कह कर विदा किया. उससे पहले पुराने बोर्ड को हटाकर नया बोर्ड लगाया गया.
टाटा की धड़कन है स्टील एक्सप्रेस
रेलवे फैंस क्लब के सदस्य शशांक शेखर ने बताया कि स्टील एक्सप्रेस जमशेदपुर के लोगों की धड़कन है. यह ट्रेन 1970 से टाटा -हावड़ा के बीच निरंतर अपनी सेवा दे रही है. इस ट्रेन ने काफी बदलाव देखे हैं. अब इस ट्रेन का रैक एलएचबी रैक है. अपनी सेवा देते देते यह ट्रेन 55 साल की हो गई. इसको देखते हुए रेलवे फैंस क्लब ने छोटा सा कार्यक्रम टाटानगर स्टेशन पर आयोजित किया. इस दौरान ट्रेन को फूलों से सजाया गया. ट्रेन के चालक , परिचालक और मैनेजर को टॉफी खिलाकर मुंह मीठा कराया गया.सदस्यों ने बताया कि
क्लब की तरफ से इसी तरह के कार्यक्रम अन्य ट्रेनों के लिए भी आयोजित किए जाते हैं.
नए बोर्ड लगाए गए
शशांक ने बताया कि South Eastern Railway Fans Club की ओर से नया बोर्ड लगाया गया ताकि इस ट्रेन की खूबसूरती में निखार आ सके.इस नए बोर्ड का डिजाइन अनुज कुमार पंडित ने किया जबकि अन्य डिजाइन सोहम दास ने किया.
South Eastern Railway Fans Club के ये सदस्य रहे मौजूद
स्टील एक्सप्रेस के 55वर्ष होने पर आज के सफर को यादगार बनाने के लिए South Eastern Railway Fans Club के सदस्य सुबह से ही टाटानगर स्टेशन पर पहुंच चुके थे. आज के कार्यक्रम के आयोजन में शशांक शेखर,सुमैन कूतिरु,विकास कुमार और अनुज कुमार पंडित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
टाटा –हावड़ा के बीच चलती है स्टील एक्सप्रेस
जमशेदपुर और इसके आस –पास के लोगों के लिए टाटा –हावड़ा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 12813/12814 टाटा –हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण ट्रेन है. पहले यह ट्रेन एक्सप्रेस ट्रेन थी, बाद में इसे सुपरफास्ट ट्रेन कादर्जा दिया गया. यह ट्रेन टाटा से हावड़ा के लिए सुबह 6.05 मिनट पर प्रस्थान कर सुबह 10.35 पर हावड़ा पहुंचती है जबकि हावड़ा से टाटा के लिए शाम को 5.20 मिनट पर प्रस्थान कर रात के 9.25 मिनट पर पहुंचती है. आने –जाने के क्रम में यह ट्रेन टाटा –हावड़ा के बीच मात्र 6 जगहों पर रुकती है.