जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा आगामी 29 मई रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन साकची ठाकुरबाड़ी रोड स्थित श्री महालक्ष्मी दादी मंदिर के प्रांगण में किया जा रहा है। यह जानकारी शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम संयोजिका रजनी बंसल, सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबुका सहित शाखा की सदस्यों द्वारा जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर लगाकर एवं पंपलेट वितरण कर लोगों को रक्तदान हेतु जागरूक भी किया जा रहा हैं। मालूम हो कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में पूरे देश में 1000 रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया हैं। इसी क्रम में सुरभि शाखा ने सत्र 2022-23 में 10 रक्तदान शिविर का आयोजन करने का तय किया हैं। बुधवार को विधायक मंगल कालिंदी ने भी जमशेदपुर वासियों से अपील की हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस शिविर में हिस्सा बनकर रक्तदान करें क्योंकि रक्तदान जीवनदान है इससे बड़ा कोई दान नहीं।
Comments are closed.