Jamshedpur News :नाम्या स्माईल फाउंडेशन के कम्बल वितरण कार्यक्रम में डुमरिया पहुंचे प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी
jamshedpur।
झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के डुमरिया प्रखण्ड के बड़ा काँजिया पंचायत अंतर्गत कुदरसाई फुटबॉल मैदान में मंडल अध्यक्ष श्रीमती बेहुला नायक के नेतृत्व में नाम्या स्माईल फाउंडेशन की ओर से जरूरतमंदों के बीच 150 कम्बल का वितरण, पूर्व विधायक वर्तमान झारखण्ड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं फाउण्डेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी के द्वारा किया गया।
कुणाल षाड़ंगी ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि, सरकारी व्यवस्था के अंतर्गत कम्बल का वितरण व्यवस्थित ढंग से नहीं हो पाता है। बहुत सारे जरूरतमंद वंचित रह जाते हैं। इसी असमानता को भरने एवं वास्तविक जरूरतमंदों को ये लाभ मिल सके, इसके लिए हमारी संस्था लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में कम्बल वितरण कर रही है।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हिमांशु मिश्र, वरिष्ठ नेता सुखेन्दु विकास पानी, मंडल महामंत्री किशोर गिरि एवं सुशील बारिक, अजजा मंडल अध्यक्ष टुकाई मरांडी, अर्धेन्दु पानी, संजीत महापात्रा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मृत्युन्जय दण्डपाट, राहुल बेसरा, मंडल उपाध्यक्ष हिमांशु राणा, सुनील गिरि, जया नायक, शिवानी दास एवं नया स्माइल फाउंडेशन के निकिता मेहता, पुर्णेन्दु पात्र, निधि केडिया, अमित कुमार सहित सैकड़ों जरूरतमंद ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.