जमशेदपुर। श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, इस्ट प्लांट बस्ती में आश्विन मास के अमवस्या के अवसर पर रविवार को श्री श्री दक्षिणेश्वरी मां काली का भव्य श्रृंगार पूजा किया गया. वहीं इस अवसर पर कमिटी की ओर से श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया. मौके पर मंदिर कमिटी के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने कहा कि प्रत्येक महीने के अमवस्या को मां काली की भव्य श्रृंगार एवं पूजा का आयोजन किया जाता है. पूजा तो प्रतिदिन मंदिर में होता है लेकिन अमवस्या पर मां काली की विशेष पूजा के हिंदुओं में बड़ा महत्व होता है. इस अमवस्या के बाद ही मां दूर्गा की नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्र की शुरुआत होती है.
READ MORE :Saraikela- Kharsawa News :स्वास्थ्य ही जीवन की सबसे बड़ी कुंजी – अर्जुन मुण्डा
जिसमें मां दूर्गा की नौं रुपों की पूजा होती है. इसलिए इस अमवस्या का बड़ा महत्व होता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से छोटू पाल, राजीव कुमार झा, उमाशंकर बेरा,हरिशचंद्र प्रसाद,अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे,रंजीत,सुजीत,अजीत सहित समिति के अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS :मोंद्रिता चटर्जी के नेतृत्व में सजी कविताओं और स्टोरी टेलिंग की महफिल

