Jamshedpur News:श्रीराम कथा के लिए आमंत्रण पत्र लेकर लोगों के घर पहुंची सूर्य मंदिर कमेटी, चलाया सहयोग निधि अभियान, शामिल हुए पूर्व सीएम रघुवर दास

162
AD POST

जमशेदपुर। सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बने भव्य एवं दिव्य राम मंदिर निर्माण के द्वितीय वर्षगांठ पर सूर्य मंदिर कमेटी द्वारा छह दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन 23 फरवरी से 28 फरवरी तक सुनिश्चित किया गया है। श्रीराम कथा में शामिल होने के लिए कमेटी ने शहर के एक लाख लोगों तक आमंत्रण पत्र पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। बुधवार को सूर्य मंदिर कमेटी ने भाजयुमो बारीडीह मंडल अध्यक्ष कंचन दत्ता के नेतृत्व में कमेटी के मुख्य संरक्षक सह पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के संग बागुनहातु क्षेत्र में अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करते हुए क्षेत्र के लोगों को आमंत्रण पत्र भेंटकर श्रीराम कथा में आमंत्रित किया गया। वहीं, छह दिवसीय आयोजन में सहयोग राशि देकर सहभागी बनने का आह्वान किया गया। अभियान के दौरान क्षेत्र के लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।

AD POST

आयोजन के शोभा यात्रा की प्रभारी नीलू झा ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा आमंत्रण पत्र के माध्यम से श्रीराम कथा एवं भव्य शोभा यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। राम सबके हैं और श्रीराम मंदिर सबका है, इसलिए राम के काज के लिए हमें प्रत्येक परिवार से संपर्क कर उनसे दस रुपये का सहयोग समर्पण प्राप्त कर आयोजन को सफल बनाना है।

अभियान के दौरान मछिन्दर निषाद, नागेंद्र कुमार, सरस्वती साहू, गामा सिंह, प्रमिला देवी, मीरा झा, कांता साहू, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार, करफ़ु पोद्दार, मुक्ता नामाता, मिनी सिंह, कमला देवी, दीप रजक, रौशन झा, पूरण साहू, विनय सेन, सुभाष, कमल नामाता एवं अन्य शामिल थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

13:26