JAMSHEDPUR NEWS :श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में बने छठ घाट में व्रतियों ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य देव को अर्घ्य

जमशेदपुर। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर, केबुल टाऊन में बने छठ घाट में गुरुवार को चैती छठ करने वाली व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर छठ घाट की बेहद खूबसूरती से साज सज्जा की गई थी। व्रतियों के साथ आने वाले लोगों के लिए चाय काफी की भी व्यवस्था निःशुल्क की गई थी।

श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से जुड़े असीम पाठक ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देशानुसार छठ व्रतियों की सुविधा के लिए साफ पानी, बिजली और चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई।
श्री पाठक ने बताया कि इस परिसर में निर्मित छठ घाट पर लगातार दूसरे साल छठ व्रती आए और अर्घ्य दिया। अब लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।