जमशेदपुर।
जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत सुंदरनगर बड़ा तालसा गांव में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। जिसमे 16 टीम ने भाग लिया। टूर्नामेंट का पहला मैच आदिवासी नवयुवक क्लब तलसा VS बागबेड़ा बेड़ाडीपा के बीच खेला गया।
जिसमे बेड़ाडीपा ने तालसा टीम को 25 रन से हरा कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट का फाइनल
क्रिस्टी इलेवन VS नीलडूंगरी टीम के बीच खेला गया ।जिसमे पहले नीलडूंगरी खेलते हुवे 6 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाया। क्रिस्टी इलेवन ने 5 ओवर एक बॉल में 8 विकेट से जीत हासिल किया।
जिसमे राहुल जायसवाल ने नाबाद 52 रन बना कर जीत में अहम योगदान दिया और मैन ऑफ द मैच बने और टूर्नामेंट ऑफ द मैन बने पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया
इस अवसर पर महाबीर मुर्मू ने कहा खेल खुद से शरीर के साथ-साथ मानसिक रूप से भी खिलाड़ी मजबूत होता है और यही गांव के खिलाड़ी एक दिन राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमारा देश का नाम को रोशन करता है इसलिए हमें ऐसे खिलाड़ियों को उचित देखभाल और उचित मंच देने की आवश्यकता है
पुरस्कार वितरण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे कान्हु मुर्मू, जितेन हेंब्रम,गोपाल हांसदा मनोज तांती प्रधान देवगम टूर्नामेंट को सफल बनाने में कृष्णा हांसदा, भगमत मुर्मू,राजेश हांसदा, सदाई बेसरा, गालू हांसदा, दामु मार्डी, हेमल हांसदा, बबलू मुर्मू,सनातन सोरेन,साहेब राम मुर्मू,सिद्ध लाल टुडू, हराधन हेंब्रम का महत्वपूर्ण योगदान रहा
Comments are closed.