
जमशेदपुर

करीम सिटी कॉलेज, साकची, जमशेदपुर की सांस्कृतिक तथा साहित्यिक संस्था “स्पार्क” (सोसाइटी फॉर प्रोमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर) ने हिंदी, अंग्रेजी उर्दू, बंगला तथा उड़िया विभागों के सहयोग से विश्व कविता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज ने की। कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी भाषाओं के प्रसिद्ध कवि अतिथि कवि के रूप में आमंत्रित किए गए थे। डॉ मनोज पाठक आजिज (प्राध्यापक अरका जैन विश्वविद्यालय), बरुण प्रभात (लेखकीय सचिन जनवादी लेखक संघ जमशेदपुर), सद्दाम गनी (उपाध्यक्ष दबिस्तान-ए-जमशेदपुर), डॉ प्रसन्न कुमार भुइयाँ (सेवानिवृत्ति सेक्शन ऑफिसर एबीएम कॉलेज) तथा प्रो एके दास (प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग करीम सिटी कॉलेज) कार्यक्रम में अतिथि कवि स्वरूप सम्मिलित हुए।
प्राचार्य डॉ मोहम्मद रेयाज तथा स्पार्क के कोऑर्डिनेटर डॉ यहिया इब्राहीम ने सभी अथिति कवियों का स्वागत किया। इन अथिति कवियों के सामने करीम सिटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपनी स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कीं तथा उनके बाद अथिति कवियों ने अपने विचार तथा अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम के अंत में संस्था की तरफ से अतिथि कवियों को स्मृति चिन्ह तथा धन्यवाद पत्र प्रदान किए गए और अथिति कवियों के हाथों विद्यार्थी कवियों को प्रधान प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन मुबीना बेगम तथा आयुष्मान शर्मा ने किया और उदरिजा मल्लिक ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में कई विभागों के प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। आज का यह कार्यक्रम बहुत ही सफल कार्यक्रम रहा।