Jamshedpur News :मानगो के एस बी एम स्कूल में आयोजित नि:शुल्क समर कैंप में सोनी टीवी डांस शो बूगी बूगी विनर अनिकेत पहुंचे
बच्चों को दिया नृत्य का प्रशिक्षण वं विकास सिंह ने नशा मुक्ति के प्रति किया बच्चों को जागरूक
जमशेदपुर । जमशेदपुर की नाट्य संस्था गीता थियेटर वं रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर के संयुक्त सौजन्य से मानगो डिमना रोड संकोसाई रोड नंबर 4 स्थित एसबीएम स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय निशुल्क समर कैंप के तीसरे दिन के पहले सत्र में बतौर अतिथि जमशेदपुर के शान सोनी टीवी डांस शो बूगी बूगी 2014 के विनर अनिकेत सिन्हा पहुंचे जहां उनका स्वागत आयोजकों ने पुष्पगुच्छ देकर किया। अनिकेत को देख कर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी बच्चों ने पहले साथ सेल्फी लिया उसके बाद डांस के कुछ स्टेप सिखा, अनिकेत ने भी बच्चों से बातचीत कर जमशेदपुर के बूगी- बूगी तक का रोमांचक भरा सफर साझा किया।
वही समर कैंप के दूसरे सत्र संवाद कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा नेता विकास सिंह पहुंच बच्चों से नशा मुक्ति पर चर्चा किया बच्चों ने भी उनकी बातों को ध्यान से सुन कर अंत में शपथ ग्रहण किया कि वह आजीवन खुद को नशा से दूर रखेंगे एवं दूसरों को भी नशा से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे।
विकास सिंह ने कहा कि मानव का सबसे बड़ा कमजोर एवं शत्रु नाशा होता है जब मानव नशा करता है तो वह सबसे कमजोर हो जाता है और उस समय उसके साथ कुछ भी हो सकता है इसलिए हमें नशा से दूर रहना चाहिए और अपने शरीर को स्वस्थ रखना चाहिए।
संवाद सत्र के अंत में बतौर अतिथि पहुंचे विकास सिंह ने गीता थियेटर वं रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर के पूरे आयोजक कमेटी को मानगो जैसे क्षेत्र में निशुल्क समर कैंप आयोजित कर क्रिएटिव प्रशिक्षण देने के लिए आभार व्यक्त किया एवं सफल समर कैंप के लिए शुभकामनाएं दी।
मौके पर गीता थियेटर अध्यक्ष गीता कुमारी, सचिव प्रेम दीक्षित, सदस्य तुषार वं रंजन के साथ
रोटरेक्ट क्लब ऑफ कालीमाटी जमशेदपुर के प्रेसिडेंट दीपक महतो उपस्थित रहे।
Comments are closed.