•कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की.
•सोना देवी विश्वविद्यालय के वार्षिक पत्रिका ‘’बढते कदम’’ 2025 का किया गया विमोचन.
•‘’एस डी सिंह स्मृति सेवा सम्मान’’ से सम्मानित होने वाले विभूतियों के नाम की घोषणा की गई.
•सोना देवी विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष से राधेश्याम अग्रवाल स्मृति हिंदी सम्मान पुरस्कार प्रदान किया गया.
•छात्र छात्राओं ने कई रंगारंग कार्यक्रम किया पेश, अन्य लोगों को झूमने के लिए किया विवश.
•समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई विशिष्ट लोगों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित.
•इंडक्शन प्रोग्राम के अंत में दिवंगत दिशोम गुरू शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि.
जमशेदपुर।
सोना देवी विश्वविद्यालय के इंडक्शन कम ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आज जमशेदपुर के माइकल जॉन ऑडिटोरियम में भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री अभिजीत ए ननोटी, प्रबंध निदेशक, जेसीएपीसीपीएल जमशेदपुर, सोना देवी विश्वविद्यालय के संस्थापक सह कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह, कुलपति डॉ जे पी मिश्रा, कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद तथा सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट की सदस्य डॉ निर्मला शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर की.
इस मौके पर संस्कृत विभाग की सहायक प्राध्यापक कुमारी निकिता ने ‘’दीप सूर्याग्निरूपस्त्वं तेजसः तेज उत्तमम्’’ की प्रस्तुति दी. इससे पहले अंग्रेजी विभाग की सहायक प्राध्यापक अनुसूआ रॉय ने सोना देवी विश्वविद्यालय का परिचय सभी विशिष्टजनों, अभिभावकों और विद्यार्थियों तथा उपस्थित गणमान्य लोगों से कराया. अनुसूआ रॉय का साथ दिया श्री उदय चंद्रवंशी ने.
फिर (श्रव्य दृश्य) ऑडियो विजुअल माध्यम से सोना देवी विश्वविद्यालय के बारे में एक प्रस्तुति दी गई. सोना देवी विश्वविद्यालय की विद्यार्थी मेघा दास और उनके साथियों ने नृत्य और स्वर ‘महागणपतिं मनसा स्मरामि’ के माध्यम से गणेश वंदना की अच्छी प्रस्तुति दी. संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ संगीता चौधुरी ने सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलगीत जय जय जय सोना देवी गुरुकुल, तेरा गौरव अमिट, तेरा यश अमर। विद्या का दीप, उजास लिये, तेरे चरणों में सिर नवें हम हर… को शानदार तरीके से पेश किया.
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ गुलाब सिंह आजाद ने विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पेश की. उन्होंने सोना देवी विश्वविद्यालय के लक्ष्य, गतिविधियों, उपलब्धियों और भविष्य के योजनाओं की जानकारी दी. सोना देवी विश्वविद्यालय की फैकल्टी ने सामूहिक रूप से स्वागत गान कर मेहमानों का स्वागत किया. शालिनी और उनके साथियों द्वारा बांग्ला भक्ति गीत ‘कालोजोले कुचला तोले’ पर एक लोक नृत्य पेश किया गया जिसका मर्म यह है कि प्रभु श्री कृष्ण के वृंदावन जाने पर राधा के मन में यह भाव आता है. मोनाली, प्रिया और उनके साथियों ने नृत्य के माध्यम से दुर्गा स्तुति की. ओरिएंटेशन कम इंडक्शन प्रोग्राम के इस विशेष अवसर पर सोना देवी विश्वविद्यालय के संस्थापक सह कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने मुख्य अतिथि श्री अभिजीत ए ननोटी का स्वागत एवं सत्कार किया. इन्हें शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
इस मौके पर सोना देवी विश्वविद्यालय के वार्षिक पत्रिका ‘’बढते कदम’’ 2025 का विमोचन किया गया. इसे कुलसचिव सह वार्षिक पत्रिका ‘बढते कदम’ के एडिटर इन चीफ डॉ गुलाब सिंह आजाद के कुशल निर्देशन में तैयार किया गया है. इस पत्रिका को डॉ नीलमणि कुमार तथा उनके संपादकीय सहयोगियों ने मिलकर तैयार किया है.
इसके पश्चात सोना देवी विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष से शुरू किये गये ‘’एस डी सिंह स्मृति सेवा सम्मान’’ से सम्मानित होने वाले विभूतियों के नाम की घोषणा की गई तथा उन्हें सम्मानित किया गया. सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने बताया कि सोना देवी मेमोरियल एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित सोना देवी विश्वविद्याल द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि अब से प्रत्येक वर्ष सामाजिक कार्य, शिक्षा, उद्योग जगत, स्वास्थ्य तथा पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जायेगा. इस वर्ष जिन विभूतियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है उनमें वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ हरी बल्लभ सिंह आरसी (शिक्षा), श्री विजय कुमार सिंह, सचिव, इंडियन रेडक्रास सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम (सामाजिक कार्य), श्री अमिताभ चटर्जी (स्वास्थ्य) को एमटीएमएच में उत्कृष्ट योगदान देने और कैंसर रोगियों की सहायता करने हेतु, उद्योग जगत के क्षेत्र में श्री ए के श्रीवास्तव, जमशेदपुर सिटीजन फोरम के अध्यक्ष तथा कामर्स एण्ड पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर सेवा देने के लिए श्री अमित रॉय जैसे विशिष्टजन को सम्मानित किया गया.
सोना देवी विश्वविद्यालय के विभिन्न 12 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने स्कूल के बैनर के साथ बैनर शो किया.
सोना देवी विश्वविद्यालय के सलाहकार प्रो डॉ अमलान चक्रवर्ती का एक ऑडियो विजुअल संदेश प्रसारित किया गया. ये वर्तमान में कोलकाता विश्वविद्यालय के ए. के. चौधरी स्कूल ऑफ इंफार्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजी के निदेशक भी हैं.
कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने यह भी बताया कि इस वर्ष से स्वर्गीय ‘राधेश्याम अग्रवाल स्मृति हिन्दी सम्मान’ की शुरूआत की जा रही है. सोना देवी विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष से राधेश्याम अग्रवाल पुरस्कार प्रदान किया जा रहा है जिसकी घोषणा इसी मंच से पिछले वर्ष की गई थी. हिन्दी पठन पाठन में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यार्थियों को दस हजार रूपये नकद सम्मान के रूप में प्रति वर्ष प्रदान किया जायेगा. तीन विद्यार्थीयों को इस वर्ष के राधेश्याम अग्रवाल स्मृति हिन्दी सम्मान से सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार बीटेक की छात्रा विपाशा नायक को द्वितीय पुरस्कार बीटेक की छात्रा प्रज्ञा कुमारी को तथा तृतीय पुरस्कार बी फार्मा की मेघा दास तथा बीटेक की छात्रा खुशी को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया. इन्हें विश्वविद्यालय में हुल दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विजयी घोषित किये जाने के पर यह पुरस्कार श्री उदित अग्रवाल द्वारा प्रदान किया गया.
सोना देवी विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के शोधार्थी श्री प्रसेनजीत सरकार ने पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला में वनस्पतियों और जीवों की विविधता पर प्रस्तुति दी. सोना देवी विश्वविद्यालय के बीटेक के विद्यार्थी वंश तथा उनके साथियों ने हिन्दी फिल्मी गीत ‘आंखे खुली हो या हो बंद’ पर धमाकेदार डांस प्रस्तुत किया. वहीं छात्र गौतम और उनके साथियों द्वारा वन संरक्षण पर एक लघु नाटक पेश किया गया. विश्वविद्यालय के विद्यार्थी अमन और रेशमी ने फिल्मी गीत ‘बादशाह ओ बादशाह’ पर धमाकेदार डांस कर विद्यार्थियों को झुमने के लिए विवश कर दिया. गार्गी और शालिनी ने मधुबन में राधिका नाचे गीत के बोल पर लोक नृत्य की अच्छी प्रस्तुति दी. एसडीयू के विद्यार्थी अमन और उनके साथियों ने ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक भावपूर्ण, संवेदनशील नाट्य रूपांतरण पेश कर लोगों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया. खुशी और उनके साथियों ने गुजराती गीत ‘ए शुभारंभ हो शुभारंभ मंगलबेला आई’ पर शानदार नृत्य किया. सोना देवी विश्वविद्यालय की ही छात्रा अपर्णा और उनके साथियों ने फिल्मी गीत ‘बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल’ पर झूम कर डांस किया. इधर फार्मेसी के छात्र संदीप सिंह देव ने ‘रश्मि रथी’ पर आधारित वक्तव्य दिया.
विश्वविद्यालय के सभी फैकल्टी और सहायक प्रबंधकीय टीम से सभी का परिचय कराया गया तथा इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कंचन सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
इंडक्शन प्रोग्राम के अंत में दिवंगत दिशोम गुरू शिबू सोरेन तथा शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन को विनम्र श्रद्धांजलि दी गई तथा दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया.
कार्यक्रम राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ.
इस मौके पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कई विशिष्ट लोगों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर श्री प्रभात शर्मा टाटा स्टील के पूर्व कॉर्पोरेट संचार प्रमुख एवं सोना देवी विश्वविद्यालय के सलालहकार बोर्ड के सदस्य, श्री आदित्य गौड़, जमशेदपुर गोलमुरी में होटल ताज विवांत, इस्पात नगरी जमशेदपुर में टाटा समूह का पहला होटल लाने वाले उपस्थित थे। कई ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष रहे श्री राकेश्वर पांडे भी उपस्थित रहे। पूर्वी सिंहभूम जिला बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अधिवक्ता श्री राजेश शुक्ला ने भी अपनी गरिमायी उपस्थिति दर्ज करायी।
श्री आर रवि प्रसाद, जेसीएपीसीपीएल वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष, श्री आर के सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महासचिव, तथा श्री विजय यादव टाईमकेन वर्कर्स यूनियन के महासचिव, चमकता आईना के संपादक श्री ब्रज भूषण उर्फ छोटकू जी तथा श्री जय प्रकाश राय, इस्पात मेल के संपादक जी भी शामिल हुए।
मुख्य अतिथि अभिजीत ए ननोटी ने सोना देवी विश्वद्यिलय में नामांकन लेने के लिए विद्यार्थियों को बधाई दी तथा कहा कि जमशेदपुर शिक्षण व्यवस्था के लिए उत्कृष्ट शहर है. पिछले पांच दस वर्षों में जमशेदपुर शहर में कई विश्वविद्यालय स्थापित किये गये हैं इनमें सोना देवी विश्वविद्यालय छात्रों को शिक्षण का बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहा है. श्री ननोटी ने यह भी कहा कि टेक्नोलॉजी ने जेनरेशन गैप को कम कर दिया है. आप अपने सपने को पूरा करने के लिए कार्य करें. जो विद्यार्थी बेहतर करना चाहते हैं वे बेहतर कार्य करें. नकारात्मक चीजों से दूर रहें तथा गलत आदतों से बचें.
धर्मेंद्र कुमार सिंह, ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षा और सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दें और पीसीआई के नियमों का पालन करें.
प्रसिद्ध समाज विज्ञानी रवीन्द्र नाथ चौबे ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सोना देवी विश्वविद्यालय ने बहुत प्रगति की है. आपका कुलगीत तत्वज्ञान से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि जीवन को जानना सबसे महत्वपूर्ण है. जिसने जीवन को जान लिया वह शिक्षा को जान लिया. उन्होंने शिक्षा के साथ शरीर को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि शिक्षा का अर्थ है आत्मज्ञान.
हिन्दी दैनिक अखबार उदितवाणी के संपादक श्री उदित अग्रवाल ने कहा कि सोना देवी विश्वविद्यालय ने बहुत कम समय में बहुत तरक्की की है. हर वर्ष इनका आकार बढता जा रहा है. राधेश्याम अग्रवाल स्मृति हिन्दी सम्मान की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय समाज का संसाधन है. इसे संभालकर रखें तथा वर्तमान तकनीकी युग में अपने समय का पूरा उपयोग करे तथा कौशल विकास पर ध्यान दें.
सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेपी मिश्रा ने इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य बताते हुए कहा कि बिना कारण के कुछ नहीं होता है. घाटशिला में सोना देवी विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य यह है कि इस क्षेत्र कों शिक्षा के माध्यम से विकसित करना है. यहां के छात्र शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहले दूसरे शहरों में जाते थे. अब वही शिक्षा इन्हें घाटशिला में मिल रही है.
कुलाधिपति श्री प्रभाकर सिंह ने इस कार्यक्रम का औचित्य बताते हुए कहा कि विद्यार्थियों के मन में दबे डर और आशंका को दूर कर उन्हें शिक्षा का बेहतर माहौल उपलब्ध कराना है. 28 अगस्त से नियमित रूप से कक्षा प्रारंभ होगी. सोना देवी विश्वविद्यालय में शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों और कौशल के माध्यम से विद्यार्थियों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है.


