जमशेदपुर।
शहर के प्रख्यात समाजसेवी शिव शंकर सिंह का जन्मदिन शुक्रवार को कदमा केबुल टाउन स्थित उनके कार्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके सहयोगियों, मित्रों और समाजसेवियों की भारी भीड़ मौजूद रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 20 पाउंड का विशाल केक रहा, जिसे शिव शंकर सिंह ने अपने साथियों के साथ काटकर खुशी का इजहार किया।
जन्मदिन समारोह में उपस्थित लोगों ने उन्हें बधाइयाँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर शिव शंकर सिंह ने कहा कि उनका जीवन समाजसेवा और जरूरतमंदों की मदद को समर्पित है। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा – “समाज के हर वर्ग तक सेवा पहुँचाना ही मेरा लक्ष्य है। आपके सहयोग और आशीर्वाद से ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। मेरा बाकी जीवन भी गरीबों और वंचितों की सेवा में ही बीतेगा।”
उन्होंने अपने सहयोगियों और शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एकजुटता और आपसी भाईचारा ही उनकी असली ताकत है। समाज के हर तबके तक मदद पहुँचाना ही उनके लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
समारोह में बड़ी संख्या में समाजसेवी और गणमान्य लोग शामिल हुए। बधाई देने वालों में शंभू सिंह, अजय सिन्हा, बलवीर मंडल, प्रदीप सिंह भोजपुरिया, राजेश सिंह बम, कंचन दत्ता, त्रिदेव सिंह, शशि भूषण मिश्रा, राम रेखा सिंह, राम बिनोद सिंह, सुरेश मुखी, शंकर कर्मकार, रमेश राजू, दीपक कर्मकार, मनोज सिंह, हनी परिहार, राजेश सिंह, पीयूष ईशु, नवल सिंह, मृत्युंजय सिंह, कुणाल शर्मा, रंजन सिंह और बंटी सिंह समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।
सभी ने शिव शंकर सिंह की लंबी आयु और निरंतर समाजसेवा की कामना की। मौके पर माहौल बेहद उत्साहपूर्ण और भावनात्मक रहा। उपस्थित लोगों ने कहा कि शिव शंकर सिंह हमेशा जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते हैं और यही वजह है कि वे समाज में एक आदर्श समाजसेवी के रूप में पहचान बना चुके हैं।
READ MORE :Jharkhand News :झारखंड बीजेपी में संगठनात्मक बदलाव, आदित्य साहू को मिली नई जिम्मेदारी
कार्यक्रम के अंत में सहयोगियों ने फूल-मालाओं और उपहारों के साथ उनका सम्मान किया। जन्मदिन का यह आयोजन न सिर्फ एक उत्सव रहा बल्कि समाजसेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर भी बना।

