जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बुधवार को प्रखंड शिक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में राज्य सरकार के निर्देशानुसार माध्यमिक विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय में उत्क्रमित किए जाने हेतु विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पोटका प्रखंड से छह विद्यालयों को प्लस टू विद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए अनुशंसा कर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया।
छह विद्यालयों को प्लस टू का मिलेगा दर्जा, जल्द मिल सकती है स्वीकृति
बैठक में पोटका के जिन विद्यालयों को प्लस टू में उत्क्रमित करने की अनुशंसा की गई, उनमें माध्यमिक विद्यालय शंकरदा, डोमजुड़ी, राजदोहा, जाहातू, जामडीह एवं माँगडू शामिल हैं। ये सभी विद्यालय राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों को पूरा करते हैं। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार उपस्थित थे।
विधायक बोले — ग्रामीण छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए अब दूर नहीं जाना होगा
बैठक के उपरांत विधायक संजीव सरदार ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए ताकि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि आज की बैठक में जिन विद्यालयों ने प्लस टू के लिए सभी आवश्यक योग्यताएं पूरी की हैं, उनकी अनुशंसा राज्य सरकार को भेज दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में भी पोटका विधानसभा क्षेत्र के कई विद्यालयों को प्लस टू का दर्जा दिया गया है और अब इन छह विद्यालयों को भी जल्द ही स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
JAMSHEDPUR NEWS : डेढ़ करोड़ की सोना लूट का खुलासा, 18 घंटे में बरामदगी और दो गिरफ्तार
बैठक में उपस्थित रहे प्रशासनिक अधिकारी और शिक्षा विभाग के पदाधिकारी
इस बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा के साथ अंचल अधिकारी निकिता बाला, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तैजेन्दर कौर, कल्याण पदाधिकारी सुकलाल हेम्ब्रम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

