जमशेदपुर। “तेरा किया मीठा लागे” का संदेश देने वाले गुरु अर्जन देव जी महाराज की शहादत को समर्पित छबील सीतारामडेरा में हरपाल सिंह परिवार द्वारा लगाई गई।
स्त्री सत्संग सभा की ओर से श्री सुखमणि साहब का पाठ हुआ और मानव जाति के कल्याण की अरदास हुई।
इसके उपरांत राहगीरों के बीच चना एवं शर्बत का वितरण किया गया। दविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, मनजीत सिंह, जयमल सिंह, बलजिंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, अमरपाल सिंह, परम सिंह, दीपक कुमार, किरण, नीतू , खुशबू , जगन के द्वारा सेवा की गई
Comments are closed.