जमशेदपुर। शहर की धार्मिक संस्था श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई द्धारा हर साल की भांति इस वर्ष भी 20 अगस्त रविवार को श्री राणी सती दादी जी का सिंधारा तीज उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड स्थित श्री राणी सती दादी मंदिर में दोपहर 3 बजे से 121 महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से मंगल पाठ किया जायेगा। मंगल पाठ के बाद भजनों की रसधारा में महिलाएं झूमेगी। मंगल पाठ वाचक स्थानीय मशहूर गायिका सुनीता-गोविंद भारद्वाज एण्ड टीम द्वारा होगा। इस संबंध में शनिवार को समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम संयोजक कमल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया कि बताया कि इसकी सभी तैयारियां पुरी कर ली गयी हैं। श्री राणी सती दादी जी का भव्य पुष्प श्रृंगार कोलकाता के कारीगरों द्वारा किया जायेगा। सिंधारा कार्यक्रम में मेहंदी उत्सव, गजरा, चूनडी, उत्सव अखण्ड ज्योति, भजन कीर्तन, झूला उत्सव कार्यक्रम का आयोजन होगा। मंगल पाठ के बाद समिति के कलाकार बैजनाथ शर्मा, सुधीर शर्मा, जगदीश शर्मा, अदिति भारद्वाज द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी जायेगी। इसे सफल बनाने में अजय कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार केडिया एवं गोविंद भारद्वाज सहित समिति के सभी सदस्य लगे हुए हैं।
Comments are closed.