Jamshedpur News: तीसरी सोमवारी की पूर्व संध्या पर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाया सिदगोड़ा सूर्य मंदिर,

संध्याकाल में बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर होगी महाशिवालाय की महाआरती।

114

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति सिदगोड़ा की ओर से पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को आयोजित होने वाले सामूहिक जलाभिषेक यात्रा को लेकर सूर्य मंदिर समिति ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। जलाभिषेक यात्रा की सफलता एवं भव्यता के लिए सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह समेत तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूरी तन्मयता से जुटे हैं। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-बिरंगे लाइटों के साथ कोलकाता के कलाकारों द्वारा फूलों से सजाया गया है। मंदिर के आसपास एवं मंदिर मार्ग के विभिन्न रूट में केसरिया ध्वज एवं रंग बिरंगी लाइटों की विधुत सज्जा की गई है। जलाभिषेक यात्रा के लिए सोमवार को प्रातः 6 बजे से श्रद्धालु बारीडीह हरि मंदिर मैदान में एकत्रित होंगे जहां स्वर्णरेखा नदी में 11 सदस्यीय पंडितों के समूह द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलाभिषेक का संकल्प कराया जाएगा। इसके पश्चात, हजारों की संख्या में शामिल श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सूर्य मंदिर शिवालय के लिए प्रस्थान करेंगे। जलाभिषेक यात्रा में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह के संग शहर के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। जलाभिषेक यात्रा में भक्तिमय संगीत, विशालकाय शिवलिंग, आकर्षक झांकी के साथ बुलडोजर से पुष्पवर्षा की तैयारी की गई है। यात्रा में जमशेदपुर के ए के साहू एंड टीम के साथ बाहर के कलाकार संगीतमय झांकी की प्रस्तुति से मौहाल भक्तिमय बनाएंगे। यात्रा में घोड़ा एवं हाथों में विशाल केसरिया ध्वज लिए युवाओं का समूह यात्रा के सबसे आगे रहेंगे। वहीं, सुरक्षा के पहलू पर सूर्य मंदिर समिति की ओर से स्वर्णरेखा नदी में नाव पर 4 गोताखोर एवं यात्रा में 2 एम्बुलेंस के साथ 5 जगहों पर आपात स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात की गई है।

अरघा से रहेगी जलार्पण की व्यवस्था: श्रद्धालुओं की भीड़ और व्रतधारी श्रद्धालुओं के सहूलियत हेतु बाबा बैधनाथ धाम की तर्ज अरघा के माध्यम से जलार्पण की तैयारी की गई है। इसके साथ ही, श्रद्धालुओं के द्वारा शिवालय में जलार्पण करते विडीयो का लाइव प्रसारण दो बड़े एलईडी स्क्रीन पर की जाएगी। पूरे रास्ते में यातायात नियंत्रण करने और सूर्य मंदिर में सहयोग हेतु 200 से अधिक सूर्य धाम सेवक सक्रिय रहेंगे। यात्रा में अनुशासन पर विशेष जोर दिया गया है। यात्रा के दौरान पूरे रास्ते में स्वच्छ एवं निर्मल जल का छिड़काव की व्यवस्था की गई है।

सोन मंडप परिसर में महाप्रसाद की व्यवस्था: जलार्पण के पश्चात सोन मंडप परिसर में महाप्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। यहां प्रसाद वितरण के 20 काउंटर एवं पानी के 15 काउंटर लगाए गए हैं। प्रसाद वितरण में मंदिर समिति के सदस्यगण मौजूद रहेंगे। वहीं, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग बेरिकेडिंग की गई है। रविवार शाम, पूर्व मुख्यमंत्री सह मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने महाप्रसाद के लिए बने किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था में लगे कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।

बनारस के गंगा घाट की तर्ज पर होगी महाआरती: सूर्य मंदिर परिसर के छठ घाट पर संध्याकाल में बनारस से आये 13 सदस्यीय टीम के द्वारा प्रख्यात गंगा आरती की तर्ज पर पूरे विधि विधान के साथ महाशिवालाय की भव्य एवं दिव्य महाआरती की जाएगी। इस दौरान शंख, डमरू, घरीघंट की ध्वनि और महाआरती के बीच पूरे तालाब परिसर में फैले जलते दीपकों के लौ की अद्भुत छटा को देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जलाभिषेक यात्रा के संयोजक मिथिलेश सिंह यादव ने बताया कि सूर्य मंदिर समिति के द्वारा जलाभिषेक यात्रा की सफलता एवं श्रद्धालुओं की सहूलियत हेतु विभिन्न पहलुओं पर कार्य किया गया है। आयोजन की सफलता में गठित की गयी उप-समिति के सदस्यगण तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं। सूर्य मंदिर समिति ने जलाभिषेक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेने की अपील की है।

 

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More