Jamshedpur News :जुगसलाई बैकुंठ धाम मंदिर में धूमधाम से मना श्याम प्रभु का बसंत पंचमी महोत्सव

मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला... जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु

0 327
AD POST

मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला… जैसे भजनों पर झूमे श्रद्धालु
जुगसलाई बैकुंठ धाम मंदिर में धूमधाम से मना श्याम प्रभु का बसंत पंचमी महोत्सव
जमशेदपुर। बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर जुगसलाई महतो पाड़ा रोड स्थित श्री बैकुंठ धाम मंदिर में खाटू वाले श्याम बाबा का भजन-कीर्त्तन किया गया। रविवार की संध्या श्याम की पूजा अर्चना, ज्योत प्रज्जवलित सहित श्री गणेश वंदना से भजनों का शुभारंभ हुआ, जो देर रात तक चला। यजमान मनोज शर्मा ने सपत्नी विधिवत पूजा अर्चना करायी। इसके बाद सभी भक्तों ने मिलकर बाबा की ज्योत ली। बाबा का बागा सभी भक्तों के बीच वितरित किया गया। पूरे मंदिर प्रांगण को पीले फूलों और विद्युत की रोशनी से सजाया गया था। शहर के सुप्रसिद्ध भजन गायक महावीर खंडेलवाल और मनीष गढ़वाल ने भजनों की अमृत गंगा बहाई गई, जिसमें श्याम भक्त गोता लगाते हुए बाबा का गुणगान करते रहे। मौके पर भजन गायकों ने कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं…, चल खाटू के धाम पता नहीं क्या तुझे मिल जाए…., काली कमली वाला मेरा यार हैं…., थाली भरकर लाई रे खीचड़ो ऊपर घी की बाटकी…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, बांस की बांसुरी पर घनो इतरवा…, शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…., श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार…, लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार…., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है… पकड लो हाथ बनवारी, नहीं तो डूब जाएंगे… आदि भजनों की प्रस्तुति दी। बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे। इस धार्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत, श्याम रसोई प्रसाद, भजनों की अमृत वर्षा रहा। सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश अग्रवाल, भंवर लाल पारिख, ललित गढ़वाल, संजय रिंगसिया, सुशील अग्रवाल, महेश खंडेलवाल, भवर लाल शर्मा, नवीन अग्रवाल, देवाशीस अग्रवाल, आकाश मित्तल, निशांत धूत, राजेश गोयल आदि का योगदान रहा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

19:51