JAMSHEDPUR NEWS :पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की धर्मपत्नी श्रद्धा षड़ंगी ने बहरागोड़ा के विभिन्न गांवों में लक्ष्मी और मनसा पूजा में की शिरकत
बहरागोड़ा: पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी की धर्मपत्नी श्रद्धा षड़ंगी ने आज बहरागोड़ा के कई गांवों में आयोजित लक्ष्मी और मनसा पूजा में हिस्सा लिया। बड़ागरिया, पानीपारा, जगदा, पाथपुर, इचरासोल और मोहुलडांगरी गांवों में आयोजित इन धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धा षड़ंगी ने पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों के साथ मुलाकात की।
श्रद्धा षड़ंगी ने ग्रामीणों के साथ समय बिताते हुए देवी लक्ष्मी और मनसा देवी की विधिवत पूजा की और गांववासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। उन्होंने इन आयोजनों में अपनी उपस्थिति से ग्रामीणों के बीच आपसी भाईचारे और एकता का संदेश दिया।
गांवों के लोगों ने श्रद्धा षड़ंगी का गर्मजोशी से स्वागत किया और पूजा के साथ-साथ स्थानीय सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दों पर चर्चा की। श्रद्धा षड़ंगी ने कहा, “यह त्यौहार हमारे समाज की जड़ों को और मजबूत करते हैं और ग्रामीण संस्कृति में इसका विशेष महत्व है।”
इन धार्मिक कार्यक्रमों में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे और पूजा समारोह में उत्साह से हिस्सा लिया।
Comments are closed.