जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित कमानी सेंटर के निदेशक/मालिक जय प्रफुल्ल कमानी की हठधर्मिता व मनमानी कारण दुकानदार इनदिनों खासा परेशान हैं. कुछ दिनों उन्होंने एक नोटिस जारी कर मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपये वसूली की, जिसका हिसाब आजतक दुकानदारों को नहीं दिया गया. हद तो तब हो गई जब आज सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने पहुंचे तो दूसरे व तीसरे तल्ले स्थित बाथरुम में ताला लगा पाया तथा पीने के पानी वाला नल का वॉल बंद पाया. दुकानदार यह देख परेशान हो गये. पूछताछ करने पर नरभेराम एंड कंपनी की कर्मियों से जानकारी मिली कि श्री कमानी ने कल रात आकर यह करतूत किये हैं. यह देख दुकानदार काफी आक्रोशित हो गये.
इसके बाद दोनों तल्ले के दुकानदारों ने कमानी सेंटर शॉप ऑनर्स एसोसिएशन के बैनर तले अपनी दुकानें बंद कर नरभेराम कंपनी जाकर वहां मौजूद कर्मियों से श्री कमानी के संबंध में पूछताछ की. उनकी गैर मौजूदगी में दुकानदारों ने एकाउंटेंट राजीव अग्रवाल तथा कमानी सेंटर के केयरटेकर श्री जाना से हकीकत जाननी चाही. सभी दुकानदारों ने बताया कि रिनोवेशन के नाम पर उनसे अबतक 24 लाख रुपये लिये गये हैं, जिसका हिसाब किताब आजतक सार्वजनिक नहीं किया गया. यही नहीं, अभी भी बाथरुम का काम अधूरा है. उन्होंने पीने का पानी व बाथरुम बंद करने का कारण पूछा तो कोई भी समुचित जवाब नहीं दे सके. दुकानदारों ने साफ कहा कि जल्द ही उनकी समस्याएं नहीं सुलझी तो वे उपायुक्त, एसएसपी, जेएनएसी, बिष्टुपुर थाना के साथ-साथ न्यायालय का भी रुख करेंगे. बाद में दुकानदारों का विरोध देखते हुए शाम को एक बाथरुम का ताला खोल दिया. विरोध जतानेवालों में एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जैन सहित राहत हुसैन, किशोर कठोरका, समीर मखानी, संदीप तिवारी, सतिंदर सिंह बंटी, संजय सभरवाल, रोहित अग्रवाल, राजीव तलवार, हाशिम रजा, मधु हुसैन, बाबू वर्गी, सोमा घोष, राजीव गांधी, रश्मि सहित कई दुकानदार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News:मृत्यु पश्चात भी दुनिया देखेंगी निशांत अग्रवाल की आंखें
बेसमेंट बना गोदाम, अक्षेस की रहस्यमय चुप्पी
एक ओर जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के अधिकारी शहरभर में घूम-घूमकर बहुमंजिली इमारतों के बेसमेंट में पार्किंग बनाने का दवाब बना रहे हैं. ऐसा न करनेवालों पर कार्रवाई भी की जा रही है, वहीं शहर के बीचोंबीच स्थित कमानी सेंटर का बेसमेंट गोदाम बना हुआ है. इसपर अक्षेस की चुप्पी रहस्यमय प्रतीत होती है. बताया जाता है कि कई बार अक्षेस के अधिकारी आते हैं और ‘देखकर’ चले जाते हैं. यही नहीं सेंटर में एक वाहन का शो-रुम खोला गया है, जिसके आगे का हिस्सा भी अवैध रुप से घेरकर रखा गया है.
Comments are closed.