जमशेदपुर,: लोकप्रिय पार्श्व गायिका शिल्पा राव ने बुधवार को कहा कि संगीत के क्षेत्र में सफलता एक-दो गानों से नहीं मिलती, बल्कि इसके लिए हर दिन मेहनत, लगन और अभ्यास जरूरी होता है। वह अपने गृह नगर जमशेदपुर पहुंचीं, जहां एक स्थानीय मीडिया समूह ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने पर सम्मानित किया।
शिल्पा राव को वर्ष 2023 की फिल्म ‘जवान’ के मशहूर गीत ‘चलेया’ के लिए सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायिका का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। उन्होंने कहा, “मेरी इस यात्रा में मेरे परिवार, स्कूल, दोस्तों और मीडिया का बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया।”
READ MORE :JAMSHEDPUR NEWS ;कदमा में जनकार्यों की निगरानी के लिए सरयू ने बनाई कमेटी
गाना हिट करने के लिए तीन बातें जरूरी
शिल्पा ने कहा, “कोई भी गाना विवाद से नहीं, बल्कि मेहनत से हिट होता है। इसके लिए तीन चीजें जरूरी हैं—उसे अच्छे से तैयार करना, उसके बोल दमदार होने चाहिए और उसे सही ढंग से गाना।”
उन्होंने ‘चलेया’ की सफलता का श्रेय पूरी टीम को दिया। “संगीतकार विशाल-शेखर, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और यशराज फिल्म्स – सभी ने बेहतरीन काम किया। यह गाना दर्शकों को समर्पित है, जिन्होंने इसे दिल से अपनाया।”
AI से मदद लें, पर रचनात्मकता न खोएं
संगीत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के इस्तेमाल पर शिल्पा ने कहा, “तकनीक का इस्तेमाल गलत नहीं है। AI से कुछ दोहराव वाले कामों में सहूलियत मिल सकती है, लेकिन इंसानी रचनात्मकता की जगह नहीं ले सकता।”
स्थानीय प्रतिभाओं को दिया संदेश
स्थानीय युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “मैं यह नहीं बता सकती कि कोई फिल्मी गायक कैसे बने, लेकिन अगर कोई अच्छा गायक बनना चाहता है, तो मैं जरूर मदद करूंगी। सफलता के लिए खुद को समर्पित करना होगा।”
‘खुदा जाने’ को लेकर भी जताया अनुभव
उन्होंने फिल्म ‘बचना ए हसीनों’ के गीत ‘खुदा जाने’ को याद करते हुए कहा कि यह गाना काफी कठिन था। “मैं थोड़ी झिझक रही थी, लेकिन संगीतकार विशाल-शेखर और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने मुझ पर भरोसा किया। मैंने वह गाना उनके विश्वास के कारण गाया – और वह हिट भी हुआ।”
