JAMSHEDPUR NEWS :सूर्यधाम सिदगोड़ा में विशाल महाभण्डारा के साथ हुआ सात दिवसीय श्रीराम कथा एवं नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन

सूर्यधाम सिदगोड़ा में विशाल महाभण्डारा के साथ हुआ सात दिवसीय श्रीराम कथा एवं नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन, 15 हजार से अधिक भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद, ● दिन भर डटे रहे सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, व्यवस्थाओं की लेते रहे निरंतर जानकारी, 20 काउंटर पर महाप्रसाद तो 10 काउंटर पर की गई थी पानी की व्यवस्था

0 221
AD POST

 

जमशेदपुर। सूर्य मंदिर समिति, सिदगोड़ा द्वारा श्रीराम मंदिर स्थापना की पंचम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा एवं नौ दिवसीय अनुष्ठान का भव्य समापन शनिवार को विशाल महाभंडारे के साथ हुआ। इस पावन अवसर पर 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने श्रद्धापूर्वक महाप्रसाद ग्रहण किया। सूर्यमंदिर परिसर के शंख मैदान एवं परिसर में प्रसाद वितरण के लिए 20 काउंटर एवं शीतल पेय जल के लिए 10 काउंटर लगाए गए थे। भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए एवं सुचारू रूप से प्रसाद वितरण के लिए मंदिर समिति ने विशेष व्यवस्थाएं कीं, जिसके लिए महिलाएं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग स्थानों पर प्रसाद वितरण किया गया। दोपहर 12 बजे से देर शाम तक चले इस भंडारे में श्रद्धालुओं को खिचड़ी, सब्जी, चटनी एवं खीर का महाभोग परोसा गया। मंदिर समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रसाद वितरण के लिए कागज के ग्लास व प्लेट की व्यवस्था की गई थी। वहीं, भंडारे के दौरान सामाजिक समरसता की अनुपम झलक देखने को मिली। संत निरंकारी मंडल एवं राधा स्वामी तरण तारण के दर्जनों सदस्य भी सेवा में जुटे रहे और प्रसाद वितरण में सहयोग दिया। इस दौरान महिला एवं पुरुष स्वयंसेवकों ने पूरे समर्पण भाव से श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा। इस सेवा और सहयोग के लिए सूर्य मंदिर समिति ने उनका आभार व्यक्त किया।

AD POST

इस पूरे आयोजन के दौरान सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास व्यवस्थाओं की देखरेख में दिनभर लगे रहे। उन्होंने विभिन्न काउंटरों पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया और श्रद्धालुओं एवं सूर्यधाम स्वयंसेवकों से मिलते रहे। समिति के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह एवं वरिष्ठ सदस्यगण व अन्य पदाधिकारी भी आयोजन के सफल संचालन में सक्रिय रहे।

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि श्रीराम कथा एवं नौ दिवसीय अनुष्ठान का समापन महाभंडारे के रूप में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी थी, जिसे जमशेदपुर की जनता के अतुलनीय सहयोग और प्रभु श्रीराम की कृपा से सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं, महिलाओं, युवाओं एवं भक्तगणों का आभार प्रकट किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन भव्य एवं ऐतिहासिक बना। कहा कि नौ दिनों के इस अनुष्ठान में सूर्यधाम आए हर भक्त के चेहरे पर संतोष और श्रद्धा की जो झलक थी, वही हमारी सफलता और प्रेरणा है।

इस दौरान संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, संजय जायसवाल, ललित ओझा, अमरजीत सिंह राजा, सुशांत पांडा, शैलेश गुप्ता, शशिकांत सिंह, बोलटू सरकार, बंटी अग्रवाल, कंचन दत्ता, प्रमोद मिश्रा, टुनटुन सिंह, मिथिलेश सिंह यादव, दिनेश कुमार, गुँजन यादव, राकेश सिंह, कमलेश सिंह, कुलवंत सिंह बंटी, खेमलाल चौधरी, अमित अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, जीवन साहू, बबलू गोप, पप्पू उपाध्याय, विकास शर्मा, सुरज सिंह, युवराज सिंह, संतोष ठाकुर, दीपक झा, प्रोबिर चटर्जी राणा, श्रीराम प्रसाद, अशोक सामंत, कुमार अभिषेक, अमिश अग्रवाल, एन के ओझा, शिंदे सिंह, कपिल कुमार, शैलेन्द्र प्रसाद, राकेश राय, हरेराम यादव, कौस्तव रॉय, उमेश गिरी, तजिंदर सिंह, बच्चा बाबू शर्मा, छक्कन चौधरी, ओम पोद्दार, अरुण मिश्रा, रंजीत सिंह, युधिष्ठिर कुमार, लकी कौर, उर्मिला दास, रूपा देवी, संजना साहू, सुधा यादव, ममता भूमिज समेत अन्य अन्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

08:03