
जमशेदपुर।

रंग, उमंग, प्रेम, उल्लास और सामाजिक समरसता के महापर्व होली के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सह मॉर्निंग वॉकर्स ग्रुप कदमा के सदस्यों ने कदमा सोनारी लिंक रोड गोलचक्कर के समीप रंग-बिरंगी त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया. मौके पर सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी एवं मुँह मीठा कर खुशियां मनायी वहीं दूसरी ओर भाईचारगी एवं एकजुटता के साथ सभी के जीवन खुशियों के विविध रंगों से परिपूर्ण होने का संदेश दिया.
भरत भूमिज, रामदेव जी, एस एन मित्रा, श्रीकांत देव, गुलशन सहगल, अजय श्रीवास्तव, एल एस दास, ए के राय, एस एस दास, गणेश चौधरी, लखी महतो, शंभू सरदार, धीरेन गोराय, विनोद सिंह, एच एन ठाकुर, जी सी दास के साथ कई लोग उपस्थित थे.