JAMSHEDPUR NEWS :वरीय अधिवक्ता व उपकार संघ के संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के आमंत्रण पर माता के दरबार में उपस्थित हुईं विधायक पूर्णिमा दास साहू

जमशेदपुर.

चैत नवरात्रि पर सोनारी,बुधराम मोहल्ला,कमल चौक पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी काफी धूमधाम से श्री श्री सार्वजनिक नवरात्रि जंवारा पूजा का आयोजन उपकार संघ की तरफ से मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा है.बुधवार की रात जंवारा पूजा में जमशेदपुर न्यायालय के वरीय अधिवक्ता एवं उपकार संघ के संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के आमंत्रण पर जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा दास साहू उपस्थित हुईं. सोनारी थाना शांति समिति के सदस्यगण और उपकार संघ के सदस्य ने मिलकर उनका स्वागत किया. उसके बाद उपकार संघ के अध्यक्ष सतपाल साहू,उपाध्यक्ष उमाशंकर शर्मा,महासचिव विश्वकर्मा वर्मा,सचिव राजीव वर्मा और मंदिर कमेटी के सदस्यों ने अतिथि के साथ मिलकर पूजा अर्चना की.फिर समिति के सदस्यों ने विधायक को माता रानी का अंग वस्त्र पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया.
विधायक पूर्णिमा दास साहू ने माता के दरबार में आने के लिए निमंत्रण देने हेतु उपकार संघ का आभार जताया.वहीं उपकार संघ के सदस्यों ने विधायक से माता रानी के दिव्य दरबार में पुनः उपस्थित होने का आग्रह किया.