जमशेदपुर।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी कि जमशेदपुर के उपायुक्त एवं एसएसपी को निर्देश दिया गया हैं कि दुर्गा पूजा में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करें ताकि जनता को तकलीफ ना हो और लोग बेफिक्र होकर मेले और पूजा का सपरिवार आनंद लें सकें!
मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि डीसी और एसएसपी को निर्देश दिया हूँ कि दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करें,जरूरत हो तो अतिरिक्त बल का सहयोग लें,दुर्गा पूजा समितियों का सहयोग करें,विसर्जन घाटों की साफ सफाई कर विधुत व्यवस्था दुरुस्त करें,रात्रि गस्ती हेतु विशेष ध्यान दें!
उन्होंने जाम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने, पंडालों में सुरक्षा बलों की नियुक्ति करने, पंडालों में बिजली व्यवस्था, पानी की व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था हेतु पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया हैं!
Comments are closed.