
जमशेदपुर.

SCCN न्यूज के संस्थापक दिवंगत मोहन सिंह की याद में बारी मैदान क्लब हाउस में बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ.इस शिविर बड़ी संख्या में मतदाताओं ने भाग लिया.एक 18वर्षीय युवती ख्वाहिश सिंह ने पहली बार रक्तदान किया और कहा कि ऐसा करने के लिए सोनारी की मधु सिंह ने उन्हें प्रेरित किया.वहीं इस शिविर में पुरुष और महिला रक्तदाताओं की अच्छी खासी भागेदारी रही.
इस शिविर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा,जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय,अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू,अधिवक्ता कुलविंदर,अधिवक्ता बबीता,सामाजिक कार्यकर्ता पूर्वी घोष,मानवाधिकार कार्यकर्ता जवाहरलाल शर्मा,पत्रकार सह सामाजिक कार्यकर्ता अन्नी अमृता,रुपेश कतरियार,फ्लैक के संस्थापक प्रेम,कांग्रेस नेता परविंदर, कांग्रेस नेता रजनीश सिंह,सामाजिक कार्यकर्ता शिवशंकर सिंह,मधु सिंह, आशुतोष,संतोष,विकास,शशि व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.शिविर का आयोजन SCCN के निदेशक प्रशांत सिंह ‘पुतुल’ ने किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस एस पी किशोर कौशल ने सुबह साढ़े दस बजे रक्तदान शिविर का औपचारिक उद्घाटन किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज हित में बेहद जरूरी है.उन्होंने प्रशांत सिंह को इस आयोजन के लिए बधाई दी.वहीं कार्यक्रम में खास तौर पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और विधायक सरयू राय ने भी रक्तदान को महादान बताते हुए प्रशांत सिंह के प्रयासों की सराहना की.