JAMSHEDPUR NEWS :एससीसीआई और यंग इंडियन जमशेदपुर का पारिवारिक व्यवसायों की वृद्धि और बदलाव पर संवाद कार्यक्रम आयोजित

‘स्केलिंग लिगेसीज’ कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने साझा की रणनीतियाँ

0 13
AD POST

जमशेदपुर। सिंहभूम चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एससीसीआई) ने यंग इंडियन (वाईआई) जमशेदपुर और क्लाइंट एसोसिएट्स के सहयोग से ‘स्केलिंग लिगेसीज- पारिवारिक व्यवसायों में बदलाव की चुनौतियाँ और वृद्धि के अवसर‘ विषय पर एक प्रभावशाली संवाद सत्र का आयोजन किया। चेम्बर भवन बिष्टुपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के 70 से अधिक उद्यमियों, व्यवसायियों और पेशेवरों ने भाग लिया।
मुख्य सत्र और विशेषज्ञों की अंतर्दृष्टिः-
प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंटः- क्लाइंट एसोसिएट्स के वेल्थ डायरेक्टर विशाल बजाज ने पीढ़ियों के लिए संपत्ति निर्माण की रणनीतियाँ विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि पारिवारिक व्यवसायों को पारंपरिक सीमाओं से आगे बढ़कर, विविध और दीर्घकालिक वित्तीय नियोजन को अपनाना चाहिए ताकि वे अपनी संपत्ति को सुरक्षित और बढ़ा सकें।
एस्टेट एवं सक्सेशन प्लानिंगः- प्रख्यात कानूनी विशेषज्ञ और खैतान एंड कंपनी की पार्टनर दिवि दत्ता ने पीढ़ियों तक विरासत संरक्षित रखने के उपाय विषय पर चर्चा करते हुए उत्तराधिकार नियोजन की अहमियत को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि कानूनी रूप से मजबूत ढांचा और स्पष्ट स्वामित्व संरचना व्यवसाय में स्थायित्व लाती है, विशेषकर छोटे शहरों में यह अत्यंत आवश्यक है।
बिजनेस ग्रोथ एंड टैक्स स्ट्रैटेजीज़ः- सीए अंकुर भंडारी ने व्यवसाय वृद्धि के लिए कानूनी ढांचे और कर बचत की रणनीतियाँ विषय पर प्रकाश डाला। उन्होंने होल्डिंग कंपनियों, टैक्स प्लानिंग और संरचनात्मक बदलावों के माध्यम से व्यवसायों के स्केलिंग की व्यावहारिक विधियों पर बात की।
मुख्य टेकअवे और प्रभावः- व्यावहारिक ज्ञान के तहत विशेषज्ञों ने जटिल विषयों को सरल रूप में प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को कानूनी और वित्तीय योजनाओं की स्पष्ट समझ दी। ज्ञान अंतर की भरपाई के तहत सत्र ने पारंपरिक प्रथाओं पर आधारित व्यवसायों को आधुनिक रणनीतियों से परिचित कराया। सशक्तिकरण की दिशा में कदम के तहत कार्यक्रम ने व्यवसायों को दीर्घकालिक सफलता और उत्तराधिकार प्रबंधन के लिए तैयार किया। उच्च सहभागिता के तहत पैनल चर्चा में प्रतिभागियों ने नेतृत्व परिवर्तन, पारदर्शिता और विवाद समाधान जैसे विषयों पर सक्रिय संवाद किया। एससीसीआई और वाईआई जमशेदपुर ने यह स्पष्ट किया कि वे भविष्य में भी ऐसे सार्थक मंचों का आयोजन करते रहेंगे, जिससे स्थानीय पारिवारिक व्यवसायों को रणनीतिक मार्गदर्शन, सहयोग और सीखने के अवसर मिलें। कार्यक्रम में सिंहभूम चेम्बर अघ्यक्ष विजय आनंद मूनका, जनरल सेक्रेटरी मानव केडिया, वाईआई चेयरमैन कौशिक मोदी, को-चेयर श्रुति झुनझुनावाला, उपाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, पुनीत कांवटिया, अभिषेक अग्रवाल (गोल्डी), सचिव भरत मकानी, अंशुल रिंगासिया, विनोद शर्मा, कोषाध्यक्ष सीए अनिल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:55