जमशेदपुर। शहर की सामाजिक एंव धार्मिक संस्था भायली महिला मण्डल सोनारी द्धारा श्री राणी सती दादी जी का सावन सिंधारा महोत्सव आगामी 8 अगस्त मंगलवार को धूमधाम से मनाया जायेगा। इस संबंध में संस्था की अध्यक्ष कविता अग्रवाल और सचिव मंजु अग्रवाल ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर आगे बताया कि संस्था द्धारा इस साल आठवां महोत्सव मनाया जायेगा। जिसमे हर वर्ष की तरह इस चर्ष भी श्री राणीसती दादीजी का महा मंगल-पाठ का आयोजन होगा। शहर के प्रसिद्ध पाठ वाचक महाबीर अग्रवाल मंगल पाठ का वाचन करेंगें। महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी में कविता अग्रवाल, राधा अग्रवाल, श्वाती अग्रवाल, लक्ष्मी झुमकी अग्रवाल समेत सभी सदस्य लग गये हैं।
Comments are closed.