जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने गुरुवार को पथ निर्माण विभाग से लगभग 14 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से निर्माण होने वाले सड़क का शिलान्यास किया।
शिलान्यास का कार्यक्रम नामदा बस्ती, आनंद नगर में स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप आयोजित हुआ।
इसके तहत गोलमुरी नामदा बस्ती मेन रोड से काली मंदिर लिंक रोड (लम्बाई 1 किमी), कैलाश नगर से आरसीडी मेन रोड और लिंक रोड (लम्बाई 1.9 किमी), मर्सी हॉस्पिटल मेन रोड से गांधी रोड नागाडुंगरी और वहाँ से बागुनहातु (ई और डी रोड), बागुनहातु रोड नं.-6 और लिंक रोड (लम्बाई 3.05 किमी), मोहरदा से गोपाल अखाड़ा, सिंधु कॉलोनी, भवानी कॉलोनी, मूराकाटी पुराना बस्ती (हरि मंदिर रोड), रोड (लम्बाई 2.35 किमी), नंदनगर ग्वाला से मेन रोड और लिंक रोड (लम्बाई 2 किमी), रिफ्यूजी कॉलोनी रोड (लम्बाई 1.2 किमी), कल्याणनगर-छायानगर, बैकुंठ नगर (लम्बाई 2.025 किमी), मोहरदा हरि मंदिर से पानी टंकी, प्रधान कॉलोनी से मेन रोड (लम्बाई 0.775 किमी) तक सड़क का निर्माण होगा।
इस अवसर पर विधायक सरयू राय ने कहा कि विधायक बनने के बाद विभिन्न क्षेत्रों में उन्होंने सड़कें बनवाई और नागरिक सुविधा उपलबध कराने का कार्य किया गया।
उन्होंने कहा कि कई योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो चुका है।
आज शिलान्यास किए गये सड़क का निर्माण भी अब प्रारंभ हो जाएगा।
ये सभी योजनाओं के पूर्ण हो जाने पर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की लगभग सभी बड़े सड़कों का निर्माण कार्य हो जाएगा। इसके पश्चात सिर्फ गलियों के अंदर स्थित छोटे छोटे सड़क ही शेष रह जाएंगे। ये सभी योजनाएं भी जिला योजना चयन समिति में चयनित हो गये हैं और प्रक्रियाधीन है।
ज्ञात हो कि विधायक सरयू राय के प्रयास से सिर्फ पथ निर्माण विभाग के मद से ही जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न इलाकों में 96 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के सड़क निर्माण कार्य की योजनाएं स्वीकृत हुए हैं। इसके अतिरिक्त विधायक मद, नगर विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कल्याण विभाग के मद से भी करोड़ों रुपए की लागत से सैकड़ों योजनाओं का क्रियान्वयन हुआ है। विधायक सरयू राय ने कहा कि सभी योजनाओं का निर्माण गुणवत्तापूर्ण हो और तय समय पर पूर्ण हो।
शिलान्यास के अवसर पर मुख्य रूप से पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, भाजमो जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह, भाजमो गोलमुरी मंडल के अध्यक्ष कैलाश झा, अनिकेत सावरकर, मिथलेश सिंह, सुशील खड़का, संजय सिंह, निशांत, राकेश गिरी ,टिपन सिंह, राजू सिन्हा, पवन सहित भाजमो कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकगण मौजुद थे।
Comments are closed.