Jamshedpur News :गोल्फ व्यू सोसाइटी में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा, बच्चियों और महिलाओं ने अपने नृत्य से बांधा समां
बतौर अतिथि पहुंची अन्नी अमृता ने बच्चों से कहा-शिक्षा की ताकत को पहचानें
जमशेदपुर.
कदमा के गोल्फ व्यू सोसाइटी में हर साल की तरह धूमधाम से सरस्वती पूजा मनाई गई..पिछले कई दिनों से इसकी तैयारियां चल रही थीं.आज सुबह विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद सोसाइटी के बच्चों और बड़ों के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
सरस्वती पूजा के अवसर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चों से लेकर महिलाओं ने विभिन्न गीतों पर अपने नृत्य के जौहर दिखाकर सबका दिल जीत लिया.एकल प्रस्तुति हो या ग्रुप डांस, हर प्रस्तुति लाजवाब थी. सोसाइटी की प्रतिनिधि रेणु राॅय और रंजु ने बताया कि उनकी सोसाइटी के प्रांगण में बीस सालों से भी ज्यादा समय से सरस्वती पूजा का आयोजन होता आ रहा है.यही वह मौका है जब सोसाइटी के लोग अपने रूटीन वर्क से हटकर एक छत के नीचे एकत्रित होकर पूजा करने के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंची वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरस्वती पूजा का अर्थ सिर्फ मूर्ति पूजा तक सीमित नहीं है, इसका अर्थ है कि ज्ञान की देवी की हम आराधना करके जीवन में ज्ञान के महत्व को समझें और उस समझ को जीवन में उतारें.शिक्षा में इतनी ताकत है कि वह जीवन को बदल देती है.मां सरस्वती की असली आराधना तब होगी जब हम शिक्षा के महत्व को समझेंगे.यहां शिक्षित होने का अर्थ सिर्फ डिग्री पाना नहीं है बल्कि शिक्षित होने का अर्थ है विनम्र होना, सही रास्ते पर चलना और आत्मनिर्भर बनने के साथ ही समाज के विकास के लिए सकारात्मक कोशिश करना.अन्नी अमृता ने 12th फेल मूवी का उदाहरण देते हुए कहा कि उस फिल्म को देखकर आपको महसूस होगा कि आप कितने भाग्यवान हैं कि आपको वह सब हासिल है जो उस फिल्म के नायक को हासिल नहीं था.आपको किताबें खरीदने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता, आपके लिए माता पिता हर सुविधा उपलब्ध कर देते हैं जिसकी आपको जरूरत है.अन्नी अमृता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने वक्तव्य को समाप्त किया.
जिन बच्चों/महिलाओं /युवतियों ने नृत्य पेश किए उनके नाम हैं—
बच्चे—आहाना, शनाया, इशाना,दिविधा, स्वरा,अर्णव,रुद्रा, प्रणित व रीशु
युवतियां—चंदा, अलिशा व हैमोंटी
ग्रुप—शोभा, रिया, प्रेमा, नेहा, मनीषा,लीजा व प्रियंका
Comments are closed.