जमशेदपुर । एनएच 33 स्थित बेको पंचायत के सुदूर गांव डालपानी में जिला पार्षद पिंटू दत्ता ने ग्रामीणों की सुविधा के लिए रविवार को सप्ताहिक हाट का फीता काटकर उदघाटन किया । सप्ताहिक हाट के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान अन्य अतिथियों में झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा अध्यक्ष बबन राय, मिर्जा हांसदा , बहादुर किसकु, विजय मछुआ ,अर्जुन सोरेन , हरी पौधों सिंह , संजीव गौड़ , मंगल दत्ता ,महावीर पाल , रवि धीवर , नागेंद्र भाई और भी ढेर सारी अतिथि मंच पर मौजूद थे । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि व उद्घाटनकर्ता पिंटू दत्ता ने कहा कि डालपानी में आज रविवार दिन से सप्ताहिक हाट का शुभारंभ किया गया है । यह हाट ग्रामीणों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्यान में रखकर शुरू किया गया है जो प्रत्येक रविवार के दिन लगाया जायेगा । आज पहला दिन बहुत सारे दुकानदार इस हाट में पहुँचकर इसे सफलीभूत किया है और आगे भी इस सप्ताहिक हाट को शुचारु रूप से लगाने का काम किया जाता रहेगा । साप्ताहिक हाट में प्रथम दिन आने वाले दुकानदारों को जिला पार्षद के हाथों सम्मानित किया गया और पहला , दूसरा , तीसरा सभी दुकानदार को पुरस्कृत किया गया । इसके अलावे इस हाट में जो भी बूढ़ा बूढ़ी पहुंचे थे उन सभी को साप्ताहिक हाट कमेटी के माध्यम से साड़ी धोती देकर सम्मानित किया गया । साथ ही हाट कमेटी की अध्यक्ष , सेक्रेटरी और उस गांव के ग्राम प्रधान को जिला पार्षद ने श्री दत्ता ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और हॉट बढ़िया चले इसके लिए सभी को शुभकामनाएं दी ।साथ ही उन्होंने हॉट में जो भी जरूरत के सामान जैसे पानी , बिजली एवं अन्य समस्याओं को भी दूर करने का आश्वासन दिया ।
सप्ताहिक हाट का नाम वीर शहीद सिदु- कान्हू के के नाम पर रखा गया
जिला पार्षद ने कहा कि सर्व सम्मति से इस साप्ताहिक हाट का शुभारंभ वीर शहीद सिद्दू कान्हू जी के नाम पर किया गया है । आज उनके चित्र पर अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर इस हाट का उदघाटन किया गया । मौके पर जिला पार्षद पिंटु दत्ता सहित मंच पर बबन राय, बहादुर किस्कु, विजय मचुआ, मिर्जा हंसदा, विक्रम सिंह, अर्जुन सोरेन,ग्राम प्रधान, मुखिया एवं हाट कमेटी के पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
हाट उद्घाटन के पश्चात लगभग 30 बुजुर्ग महिला- पुरुष को साड़ी और धोती दिया गया।
इस नव हाट बाजार में प्रथम,द्वितीय और तृतीय
जो पहले दुकान लगाया था उसके लिए टिफिन एवं तिरपाल देकर दुकानदारों को प्रोत्साहित करके हौसला बढ़ाया गया।
इस सप्ताहिक हाट के लगने से ग्रामीण काफी उत्साहित है, जिससे ग्रामीण युवा साथियों को रोजगार और अपने परिवार पालन पोषण सुगमता के साथ कर सकेंगे।
Comments are closed.