जमशेदपुर।
जमशेदपुर स्कूली वाहन सेवा संचालक समिति के अध्यक्ष संतोष मंडल द्वारा लोयोला स्कूल जूनियर स्कूल के प्रिसिपल विनीता एक्का जी जन्मदिन पर फूलो का गुलदस्ता शुभकामना की गई साथ ही लंबी उम्र की कामना की गई जूनियर स्कूल प्रिंसिपल सभी स्कूली वाहन चालकों को बहुत-बहुत बधाई दी।
साथ ही इस मौके पर वाहन चालकों को बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था लेकर बात चीत हुई। इस अवसर लोयोला पार्किंग स्थल पर पौधारोपण किया गया।
इस मौके पर रोशन टोप्पो, आशोक ऐंथोनी,समीर टेटे अमित चटर्जी संजय टोप्पो विष्णु शंकर निराला ,अन्य सदस्य उपस्थित थे
Comments are closed.