Jamshedpur News : संत गाडगे ने समाज को एकजूट में बांधने का काम किया था : शारदा देवी
संत गागे जयंती मंच ने साकची बोधी सोसायटी भवन में समारोह पूर्वक मनायी संत गाडगे जयंती
Jamshedpur : संत गाडगी की जंयंती पर बुधवार की शाम साकची के बोधी सोसायटी भवन में संत गाडगे जयंती मंच की ओर से जयंती सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने संत गाडगे के चित्र पर मार्ल्यापण करके और पुष्प अर्पित करके किया. मौके पर मुख्य रूप से राजद लोकतांत्रिक संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह संग गाडगे जागृति मंच की शारदा देवी, मंच के अध्यक्ष उपेंद्र रजक, संयोजक भोला रजक आदि मौजूद थे.
23 फरवरी 1876 को हुआ था जन्म
राजद लोकतांत्रिक संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह संग गाडगे जागृति मंच की शारदा देवी ने कहा कि संत गाडगे का जन्म 23 फरवरी 1876 को महाराष्ट्र में जन्म हुआ था. वे एक गरीब परिवार के थे. उन्होंने अपने जीवन काल में समाज के लोगों को एक सूत्र में बांधने का काम किया था. दशा और दिशा भी दिखायी थी. आज उनके कार्यों को याद करने के साथ-साथ उनके बताये मार्ग पर चलने की भी जरूरत है. तभी समाज को आगे लेकर जा सकते हैं. इसके लिये युवाओं से आगे आने की भी अपील उन्होंने की.
ये थे मौजूद
समारोह में मुख्य रूप से मंच के अध्यक्ष उपेंद्र रजक, संयोजक भोला रजक, किशोर कुमार, डॉ. राजेंद्र रजक, बिमल रजक, अशोक चौधरी, संजीव कुमार, भोपाल रजक, संजय कुमार, डॉ. अजय राय, हरिनंदन रजक, आरसी प्रसाद, तिलेश्वर साहू, रामपूजन राय, मिथिलेश, गोपाल रजक, रंगलाल, गुलशन, रामाशीष राम, धर्मेंद्र आदि मौजूद थे
Comments are closed.